उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पंखे से लटक दी जान, बीमारी से थी परेशान - महिला ने की आत्महत्या

थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत गब्बर सिंह बस्ती में महिला ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

dehradun
आत्महत्या

By

Published : Jul 17, 2020, 9:03 PM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत गब्बर सिंह बस्ती में दोपहर एक महिला ने अपने कमरे मे पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. इस दौरान कमरे से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतका बीमारी से परेशान थी. वहीं, पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि गब्बर सिंह बस्ती के रहने वाली 44 साल की कल्पना देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी.
पढ़ें:काशीपुरः डेढ़ साल के मासूम का हत्यारा निकला नाबालिग, पुलिस हिरासत में

वहीं, इस पूरे मामले में थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका कई महीनों से बीमार चल रही थी. जिस कारण परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details