उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों रुपए की ठगी करने वाली किट्टी संचालिका गिरफ्तार - देहरादून न्यूज

आरोपी महिला का नाम नीलम बंसल है, जो किट्टी के नाम पर सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए ठग चुकी है. देहरादून में लगातार इस तरह के मामले में सामने आ रहे है.

किट्टी संचालिका गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2019, 11:39 PM IST

देहरादून:पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक किट्टी संचालक महिला को गिरफ्तार किया है. किट्टी संचालक पर सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ पटेल नगर थाने में कई लोगों के ठगी का मामला दर्ज कराया था.

जानकारी के मुताबिक, निरंजनपुर निवासी दीपक ध्यानी समेत 40 से 50 लोगों ने गुरुवार सुबह को पटेलनगर थाने में किट्टी संचालिका नीलम बंसल निवासी देहराखास के खिलाफ तहरीर दी थी. लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने नीलम के पास किट्टी डाल रखी थी. लोगों को अपना शिकार बनाने और उन्हें लालच देने के लिए बंसल शहर के कई बड़े होटलों में किट्टी पार्टी आयोजित करती थी, लेकिन बाद में जब लोगों के बंसल से किट्टी के पैसे मांगे तो उसने वापस नहीं दिए.

पढ़ें- अभिमन्यु एकेडमी लूटकांड: एक और गिरफ्तारी, सुनार ने कमीशन लेकर गलाया था सोना

जिसके बाद लोगों ने उसके घर के चक्कर लगाने शुरू कर दिए. पहले तो वो लोगों के झूठे आश्वसन देती रही, लेकिन बाद में उसने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद लोगों ने पटेल नगर कोतवाली में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पटेल नगर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि लोगों की तहरीर पर नीलम के खिलाफ धोखाधड़ी और प्राइस चिट्स एंड मनी सरकुलेशन स्कीम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. नीलम को गुरुवार शाम को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details