देहरादून:पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक किट्टी संचालक महिला को गिरफ्तार किया है. किट्टी संचालक पर सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है. आरोपी के खिलाफ पटेल नगर थाने में कई लोगों के ठगी का मामला दर्ज कराया था.
जानकारी के मुताबिक, निरंजनपुर निवासी दीपक ध्यानी समेत 40 से 50 लोगों ने गुरुवार सुबह को पटेलनगर थाने में किट्टी संचालिका नीलम बंसल निवासी देहराखास के खिलाफ तहरीर दी थी. लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने नीलम के पास किट्टी डाल रखी थी. लोगों को अपना शिकार बनाने और उन्हें लालच देने के लिए बंसल शहर के कई बड़े होटलों में किट्टी पार्टी आयोजित करती थी, लेकिन बाद में जब लोगों के बंसल से किट्टी के पैसे मांगे तो उसने वापस नहीं दिए.