उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी - देहरादून हिंदी खबर

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत कुछ जिलों में अगले 12 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके चलते जिलों को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

देहरादून में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का लगाया अनुमान

By

Published : Sep 2, 2019, 2:40 PM IST

देहरादून: राजधानी में अगले 12 घंटों में होने वाली बारिश से एक बार फिर प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, मौसम विज्ञान के मुताबिक प्रदेश के 6 जिलों में अगले 12 घंटों में भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई हैं. जिसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया गया है.

देहरादून में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का लगाया अनुमान

बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 12 घंटों में राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और नैनीताल समेत कुछ अन्य हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है. इस दौरान अन्य जनपदों में भी हल्की फुहारें पड़ सकती हैं.वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी 3 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान भी लगाया गया है.

बारिश का ये सिलसिला 8 सितंबर तक इसी तरह से चलता रहेगा. बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से कई जगह बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे हल्की बारिश भी लोगों को खौफजदा कर रही है. वहीं भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details