देहरादून/मसूरी: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. दोपहर बाद हुई तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. बारिश से पर्यटकों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली है. वहीं, माल रोड पर जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मैदानों में होने वाले कार्यक्रमों के कारण आयोजकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में प्री-मानसून शॉवर की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि प्रदेश में मानसून जून माह के आखिरी सप्ताह में दस्तक देगा. अगले 24 घंटों में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश होने का अनुमान है. साथ ही प्रदेश के निचले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.