देहरादून:प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. वहीं, देवभूमि में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाएं रहेंगे. राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जनपदों में हल्की बारिश के साथ बिजली चमक सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई है.
बता दें कि बीते शाम से पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं, प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकांश हिस्सों आज बादल छाएं रहेंगे. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड अभी भी बरकरार है.