देहरादून: मॉनसून को देखते हुए नगर निगम ने डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू किया है. जिसके तहत लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही जिन घरों में इकट्ठा हुआ पानी मिल रहा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
बता दें कि नगर निगम की टीम शहर के सभी वार्डों के एक-एक घर में जाकर जागरूक कर रही है. साथ ही जिन घरों में जमा पानी में लार्वा पैदा हो रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई करने का काम कर रही है. ऐसे में देहरादून के नगर निगम परिसर में स्थित जन्म प्रमाण पत्र के स्टोर रूम के बाहर पानी इक्कट्ठा हो रहा है. जमा पानी के कारण लार्वा पनपने का खतरा बना हुआ है. ऐसे में जमा पानी के कारण स्टोर में रखे प्रमाण पत्रों के रिकॉर्ड भी खराब होने का खतरा बना हुआ है. वहीं नगर आयुक्त के मामले के संज्ञान में आते ही तत्काल दोनों अपर नगर आयुक्त को स्टोर रूम के बाहर की व्यवस्था का निरीक्षण कर हालात सही करने के निर्देश दिए. वहीं अगर नगर निगम के बड़े अधिकारियों के ऑफिस की बात करें तो काफी आलीशान और साफ सुथरे हैं, लेकिन निगम कर्मचारियों के दफ्तर की हालत बेहद खराब देखने को मिल रही है.