उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: जियो नेटवर्क केबल बिछाने के दौरान पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त, बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग - yamuna mussoorie peyjal yojana

मसूरी में जियो नेटवर्क ने केबल बिछाने के दौरान पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिस कारण लोग पिछले 10 दिन से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Mar 29, 2022, 1:16 PM IST

मसूरी:यमुना-मसूरी पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पेयजल लाइनों को लेकर खोदी गई सड़कों से लोग पहले ही परेशान थे. अब Jio नेटवर्क ने मसूरी में केबल बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई शुरू कर दी है, जिसमें मसूरी वायनबर्ग एलन स्कूल और बालाहिंसार में पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि करीब 100 परिवार के लोग पिछले 10 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं परंतु इस ओर ना तो विभाग और ना ही ठेकेदार ध्यान देने को तैयार है, जिससे लोगों में गढ़वाल जल संस्थान, जल निगम, जिओ नेटवर्क और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि पर्यटन सीजन शुरू होने को है लेकिन अभी तक मालरोड और संपर्क मार्गों को ठीक नहीं किया गया है. बदहाल सड़कों में आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं. कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हो गए हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन और विभागों के अधिकारियों को इससे कुछ लेना देना है.

मसूरी में पेयजल संकट

मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल मौके पर पहुंचे और ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पूर्व में जल निगम द्वारा पेयजल लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया था और अब एक बार फिर जिओ नेटवर्क द्वारा सड़कों को खोदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा सड़क के पुनः निर्माण को लेकर पैसे जमा कराये जा रहे हैं लेकिन सड़कों को ठीक नहीं किया जा रहा है. साथ ही ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदते हुए पेयजल की लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है, जिससे लोग भारी परेशानियों से जूझ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल लाइनों को डालने के साथ जल्द सड़क निर्माण के निर्देश दिये गए थे. ऐसे में उनके द्वारा हाल में लोगों को हो रही दिक्कतों के बारे में भी अवगत करा दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को तत्काल लोगों को हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर पेयजल योजना के तहत सभी विभागों के अधिकारी नियोजित और सानंजस्य बनाकर कार्य नहीं करते है, तो उनके मसूरी की जनता के साथ उग्र आंदोलन करने को लेकर मजबूर होना पड़ेगा.
पढ़ें- हरीश रावत के ट्वीट पर भिड़ी कांग्रेस, भितरघात के बयान पर पार्टी में मचा बवाल

मसूरी गढ़वाल जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एलसी रमोला ने कहा कि उनके द्वारा पेयजल लाइनों को ठीक कराया जा रहा है. वहीं, विभाग ने जिओ नेटवर्क के खिलाफ मसूरी पुलिस में शिकायत कर कर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details