उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत, महामारी का खतरा बढ़ा - कूड़ा सेंटर

पहाड़ों की रानी मसूरी अपने अलौकिक सुंदरता और पर्यटकों की आवाजाही के लिए जानी जाती है. लेकिन इन दिनों मसूरी के लोग परेशान हैं नगर पालिका की लापरवाही से. कारण है मसूरी बाइपास पर मौजूद कूड़ा ट्रांसफर सेंटर.

mussoorie
कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत

By

Published : Jan 20, 2020, 4:32 AM IST

मसूरी: नगर पालिका प्रशासन द्वारा मसूरी-टिहरी बाइपास लक्ष्मणपुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग के पास बनाए गए कूड़ा ट्रांसफर सेंटर को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. क्योंकि इसका सीधा असर आईडीएच बिल्डिंग में रह रहे करीब 100 से 150 लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. दूसरी ओर कूड़ा ट्रांसफर सेंटर के पास नवनिर्मित मसूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ मशहूर बोर्डिंग स्कूल भी है. जहां देश-विदेश के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. उन छात्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मसूरी में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत


आईडीएच बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन द्वारा उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बच्चे इलाके में फैल रही बदबू और गंदगी के चलते बीमार हो रहे हैं. वह ढंग से पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं. कुल मिलाकर हालत बद से बदतर हो गई है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने टिहरी बाइपास पर डाले जा रहे कूड़े पर नाराजगी जाहिर की. उनका कहना है कि

पढ़ेंः धर्मनगरी में उद्धव ठाकरे के बयान पर उबाल,, तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति ने दी चेतावनी

एक ओर तो केंद्र और राज्य की सरकारें लगातार स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वस्थ और जागरुक कर रही है. लेकिन दूसरी ओर नगर पालिका स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है. इस गंदगी से इलाके में महामारी फैलने का खतरा बनी हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही टिहरी बाइपास पर डाले जा रहे कूड़े को नहीं हटाया गया तो वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.


इस मामले में मसूरी नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में गड्डी खाने से कूड़ा डालने पर पूरी तरीके से समाप्त कर दिया है. टिहरी बाइपास में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाया गया है. जहां पर कूड़ा एकत्रित कर उसी दिन शीशम बाड़ा भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कूड़े के कारण वहां पर गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं तो इसके लिए जल्द ट्रीटमेंट कराया जाएगा.

पढ़ेंः PCC चीफ प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- डबल इंजन सरकार फेल

नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि मसूरी बाइपास में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव पूर्व के बोर्ड नहीं पास किया गया था. ऐसे में वर्तमान में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर हटाया जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा जल्द एक जेसीबी खरीदी जा रही है. जिससे कूड़े को तत्काल वहां से देहरादून भेजा जा सके. वहीं कूड़ा ट्रांसफर सेंटर पर अगर गंदगी को लेकर जल्द अधिकारियों को साफ-सफाई करने का निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details