देहरादून/उधम सिंह नगर: देश भर में कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध पिछले 50 दिनों से जारी है. वहीं, प्रदेश में भी कृषि कानून के विरोध में जगह जगह आये दिन विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में आज गदरपुर के केशव गढ़ गांव में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं, कांग्रेस भी कृषि कानून के खिलाफ शुक्रवार को राजभवन घेराव करने की तैयारी में है.
अरविंद पांडे का विरोध
गदरपुर के केशव गढ़ गांव में खिचड़ी भोज कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की आने की सूचना के बाद किसानों ने गांव के प्रवेश द्वार पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान रास्ते को जाम कर बैठे रहे. वहीं, धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान महिलाओं का कहना है कि हमें कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन कैबिनेट मंत्री द्वारा कुछ लोगों को नकली किसान बनाकर दिल्ली लेकर दिखाना चाहा कि उत्तराखंड के सभी किसान कृषि कानूनों के समर्थन में हैं. उनकी इस हरकत से गदरपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उनके हर कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने उत्तराखंड के किसानों को बदनाम किया है, इसलिए आगे भी उनके हर कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण