ऋषिकेश:तीर्थनगरी में कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. गुमानीवाला के लाल बीट पानी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्लांट के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी. काफी प्रयासों के प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया गया. बाद में एक बैठक बुलाई गई, जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.
बता दें गुमानीवाला के ग्रामीण आज कचरा निस्तारण प्लांट के विरोध में धरना स्थल से उठकर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने पहुंचे. . सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली के अलावा आसपास की सभी चौकियों और डोईवाला तक से पुलिस को मौके पर बुलाया गया. एसडीएम, नगर आयुक्त और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसी तरह पहले सड़क से ग्रामीणों को किनारे किया. फिर उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान बुद्धिजीवियों की पहल पर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक बैठक की गई. जिसमें ग्रामीणों ने साफ साफ शब्दों में कहा वह आबादी क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्लांट बिल्कुल नहीं लगने देंगे.