उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुमानीवाला में कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने जाम की सड़क, पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने - protest against Gumaniwala garbage disposal plant

ऋषिकेश के गुमानीवाला में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाए जाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. आज कूड़ा निस्तारण प्लांट के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस और प्रशासन ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा हम आबादी क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्लांट नहीं बनने देंगे.

Etv Bharat
गुमानीवाला में कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध

By

Published : Mar 17, 2023, 8:28 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 8:57 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी में कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. गुमानीवाला के लाल बीट पानी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे कूड़ा निस्तारण प्लांट का स्थानीय विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्लांट के विरोध में लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी. काफी प्रयासों के प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया गया. बाद में एक बैठक बुलाई गई, जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.

बता दें गुमानीवाला के ग्रामीण आज कचरा निस्तारण प्लांट के विरोध में धरना स्थल से उठकर मुख्य मार्ग पर जाम लगाने पहुंचे. . सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली के अलावा आसपास की सभी चौकियों और डोईवाला तक से पुलिस को मौके पर बुलाया गया. एसडीएम, नगर आयुक्त और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने किसी तरह पहले सड़क से ग्रामीणों को किनारे किया. फिर उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान बुद्धिजीवियों की पहल पर प्रशासन और ग्रामीणों के बीच एक बैठक की गई. जिसमें ग्रामीणों ने साफ साफ शब्दों में कहा वह आबादी क्षेत्र में कचरा निस्तारण प्लांट बिल्कुल नहीं लगने देंगे.


ये भी पढ़ें:धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी लेंगे विधायकों की 'क्लास', संगठन ने भी की खास तैयारियां

स्थानीय लोगों ने कहा यदि प्रशासन तानाशाही और पुलिस के बल पर कचरा निस्तारण प्लांट लगाने की कोशिश करेगा तो, इसके परिणाम गंभीर होंगे. नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने कहा शासन की ओर से 10 दिनों में कचरा निस्तारण प्लांट शुरू करने के निर्देश मिले हैं. कचरा निस्तारण प्लांट शुरू करने की सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. भूमि हस्तांतरित होने से लेकर टेंडर प्रक्रिया तक पूरी कर ली गई है. कचरा निस्तारण प्लांट को लेकर चल रहे विरोध का मामला शासन को भी बताया जा चुका है.एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया ग्रामीणों को कचरा निस्तारण प्लांट के बारे में जानकारी देकर अपनी जिद छोड़ने के लिए समझाया गया है, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हैं. फिलहाल बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 8:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details