उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का अंत्योदय से होगा सर्वोदय: विकास तिवारी - ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर

हरिद्वार में बुधवा शहीद बुग्गावाला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र को जिला महामंत्री विकास तिवारी ने संबोधित किया. तिवारी ने कहा कि भारत में पिछले 6 सालों में अंत्योदय से आम व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार हुआ है.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Nov 4, 2020, 2:05 PM IST

हरिद्वार:बुधवा शहीद बुग्गावाला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा भारत में पिछले 6 सालों में जो अंत्योदय प्रयत्न आम व्यक्ति के सुधार के लिए हुआ है वह जनता देख रही है.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि हमारी भावना और सिद्धांत हैं कि मैले-कुचैले, अनपढ़ और सीधे-साधे लोग हमारे नारायण हैं. हमें उनकी पूजा करनी है और जिस दिन हम इनको पक्के सुंदर घर बना कर देंगे, उस दिन हमारा भातृभाव व्यक्त होगा. इसी दिशा में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगातार काम कर रही है. मोदी सरकार की पिछले 6 सालों से चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का पैकेज, प्रधानमंत्री जनधन योजना, खुले में शौच से मुक्ति, सुनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं.

पढ़ें:मनमानी करने पर निर्माणदाई संस्थाओं पर होगी कार्रवाई, DIG ने दिए निर्देश

द्वितीय सत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता ही सबसे बड़ा पदाधिकारी होता है. भाजपा का साधारण कार्यकर्ता होना भी असाधारण बात है. इसीलिए भाजपा को पार्टी विद द डिफरेंस कहा जाता है. समापन सत्र में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और वर्ग का समापन किया. वर्ग की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सिरमौर सिंह ने की और संचालन पूर्व जिला मंत्री जनविंद्र चौहान ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details