उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फरार चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांस्टेबल को कुचलने का किया था प्रयास

विकासनगर पुलिस ने फरार आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. बीते 16 नवंबर ट्रैक्टर चालक ने कांस्टेबल मनोज कुमार को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया था.

विकासनगर कोतवाली

By

Published : Nov 20, 2019, 9:39 AM IST

विकासनगर: कोतवली विकासनगर पुलिस कांस्टेबल को टैक्टर से टक्कर मारने वाले आरोपी चालको गिरफ्तार कर दिया था. पुलिस ने आरोपी चालक को उसके घर सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, बीते 16 नवंबर को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने कांस्टेबल मनोज कुमार को जोरदार टक्कर मारकर घायल कर दिया था. तब से ट्रैक्टर चालक फरार चल रहा था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

बीते 16 नवंबर को कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में ढकरानी के पास पुलिस अवैध खनन को लेकर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध ट्रैक्टर को कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर चालक ने कॉन्स्टेबल को मारने की नीयत से जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया था. जिसके बाद मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया था. घटना के बाद से ही पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड में कम्युनिटी रेडियो पर जोर, आपात स्थिति में सूचना तंत्र को बनाएगा मजबूत

कोतवाली विकासनगर एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के सहारनपुर जिले के फतेहपुर टांडा गांव का रहने वाला है. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details