देहरादूनःडेयरी और सहकारिता विभाग (Dairy and Co Operation Department) में कार्यरत दो अफसरों के खिलाफ शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश (Vigilance inquiry ordered against two officers) दिए हैं. अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डुबाने के आरोप हैं. सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इनमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं.
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की संस्तुति पर इन अफसरों के खिलाफ शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं. अफसरों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और बैंक का पैसा डुबाने के आरोप हैं. सचिव डेयरी और सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि इनमें दुग्ध संघ के प्रभारी महाप्रबंधक रहे मान सिंह पाल और राज्य सहकारी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक दीपक कुमार का नाम शामिल हैं. डेयरी विभाग के अंतर्गत दुग्ध संघ देहरादून के सहायक प्रबंधक (विपणन) मान सिंह पाल को पूर्व में महाप्रबंधक का प्रभार दिया गया था.
ये भी पढ़ेंः UP के खनन माफिया हाजी इकबाल पर ED का शिकंजा, देहरादून में 200 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच