देहरादून: राजधानी में प्रेमनगर के सुद्दोवाला स्थित उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (UTU) अनिमितताओं को लेकर सवालों के घेरे में है. यूनिवर्सिटी में पूर्व में रहे कुलपतियों के कार्यकाल के दौरान पीएचडी उपाधि प्रदान करने में फर्जीवाड़ा व नियुक्तियों को लेकर शासन ने जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें:मनेरी झील में बोटिंग का आगाज, जानिए कैसे मिलेगा युवतियों को रोजगार
देहरादून के उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में गड़बड़ी के साथ ही टेंडर प्रक्रिया में खरीद-फरोख्त और अन्य मामलों में भारी अनिमितताएं मिलने पर शासन ने विजिलेंस टीम से जांच कराने के आदेश दिए हैं. आरोप है कि यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपतियों ने सभी नियमों को ताक पर रखकर अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासन ने इस पर आदेश जारी किया है.
यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपतियों पर आरोप लगा है कि उनके कार्यकाल में कुछ अभ्यर्थियों को बिना कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के ही डेढ़ साल में पीएचडी की उपाधि दे दी गई. वहीं, साल 2009 और 2010 में ऐसे लोगों को पीएचडी की उपाधि दे दी गई जिनका स्थानांतरण दूसरे विश्वविद्यालयों से यहां हुआ था.