उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: खुद को शिक्षा मंत्री का ड्राइवर बताकर लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

पंचायती राज विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले विकास नगर निवासी शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी पर कच्छा निवासी एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है.

etv bharat
गिरफ्तार शातिर ठग

By

Published : Feb 17, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 11:28 PM IST

देहरादून: थाना पटेलनगर पुलिस ने आईएसबीटी के पास नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी अपने आप को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बताकर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है.

बता दें कि मामला विकासनगर क्षेत्र का जहां किच्छा निवासी रवि कुमार ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि अरविंद कुमार निवासी विकासनगर ने खुद को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का चालक बताकर उससे नौकरी दिलाने के नाम अलग-अलग किश्तों में पांच लाख रुपए लिये. लेकिन कई महीनों तक नौकरी नहीं मिली और आरोपी ने फोन भी रिसीव करना बन्द कर दिया.

पकड़ा गया ठग.

पीड़ित रवि कुमार को ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद सोमवार को पीड़ित रवि कुमार ने आरोपी अरविंद कुमार को देहरादून आईएसबीटी के पास बाकी के 50,000 रुपए देने के लिए बुलाया था. मौके पर पहुंचे आरोपी को रवि कुमार ने पकड़ कर नजदीकी आईएसबीटी चौकी को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें:बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत

इस मामले पर सीओ सदर अनुज कुमार ने बताया कि, नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का केस सामने आया है. जिसके लिए पैसों का भी लेनदेन हुआ है. जिसमें आरोपी ने खुद को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्राइवर बता कर पीड़ित से पैसों का लेनदेन किया है. वहीं पीड़ित ने तहरीर देकर बताया है कि आरोपी ने उनसे अलग-अलग किश्तों में लगभग 5 लाख रुपए लिये हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही मामले की जांच चल रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details