देहरादून:अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case ) में एक के बाद कार्रवाई जारी है. मामले में तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज (Accused sent to jail in judicial custody) दिया है. साथ ही मामले में वनंत्रा रिजॉर्ट पर भी कार्रवाई की गई है. देर रात अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर (Bulldozer ran at Pulkit Arya resort) चला. उत्तराखंड में पहली बार सीएम के आदेश पर किसी आरोपी के संपत्ति पर बुलडोजर चला है. पुलिस की टीम पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को गिराने के लिए रात में ही बुलडोजर लेकर पहुंची.
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में दर्जनों इस तरह के रिजॉर्ट बने हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने इस तरह के तमाम रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जो नियम विरुद्ध चल रहे हैं. दबंग पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन से आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्रशासन का पूरा अमला इस क्षेत्र में पहुंचा हुआ था. एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है.
पढे़ं-अंकिता भंडारी हत्या: BJP से निकाले गए मुख्य आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित
18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी का शव आज 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चीला शक्ति नहर में मिला है.अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि की. जिसके बाद सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने गहरा शोक व्यक्त किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हृदय विदारक है. उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस घटना में फास्ट ट्रैकिंग कार्रवाई होगी.