देहरादून:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जल्द ही विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा. लेकिन गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना और उनकी टीकाकरण संबंधित घबराहट को दूर करना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. जिसके मद्देनजर विभाग ने गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के लिए सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों को निर्देश दिए हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब प्रदेश की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण होना है. इसके लिए विभाग ने सभी स्त्री रोग विशेषज्ञों और आंगनबाड़ी आशा वर्करों को निर्देश दिए हैं कि वो अपने संपर्क में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को बताएं कि कोरोना का टीका ना सिर्फ संक्रमण से उनकी रक्षा करेगा, बल्कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी कोरोना के खतरे से बचाएगा.
ये भी पढ़ें: गुजरात के 6 तीर्थयात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, गंगा स्नान को पहुंचे थे हरिद्वार
वहीं, देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिले के सभी नोडल अधिकारियों से अपील की गई है कि अपने क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाकर उनको प्रतिरक्षित किया जाए. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण होना है.