देहरादून: देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 355 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 72,997 पहुंच गया है, जबकि 66,464 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1196 लोगों की जान जा चुकी है.
आज मिले 355 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 11 की मौत - uttarakhand corona update
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 355 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है.
उत्तराखंड कोरोना ट्रैकर
ये भी पढ़ें:नैनीताल हाई कोर्ट ने खटीमा नगर पालिका के ईओ को जारी किया अवमानना नोटिस
प्रदेश में अभी भी 4682 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 72,997 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं, आज 317 लोगों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड का रिकवरी रेट 91.05 % पहुंच गया है.
Last Updated : Nov 27, 2020, 11:27 AM IST