उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई-कैबिनेट के लिए उत्तराखंड को मिलेगा अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, CM ने दी बधाई - E cabinet in uttarakhand

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि ई-कैबिनेट की पहल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है. उत्तराखंड के ई-कैबिनेट मॉडल पर दूसरे राज्यों में भी विचार किया जा रहा है.

Uttarakhand will get award of excellence for e-cabinet
उत्तराखण्ड को मिलेगा अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

By

Published : Feb 3, 2021, 9:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को 18वें सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेस अवॉर्ड 2020 के लिए चुना गया है. राज्यों की श्रेणी में ई-मंत्रीमंडल के लिए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस दिया जाएगा. लखनऊ में 12 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के गोपन विभाग के अधिकारी इस पुरस्कार को प्राप्त करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.

पढ़ें-शक्ति मिशन में यूसेक करेगा नदियों का रासायनिक अध्ययन, ये नदियां होंगी शामिल

नॉन-प्रोफिट सोसायटी सीएसआई ई गवर्नेस में विभिन्न श्रेणियों में बेहतर कार्य के लिए अवार्ड देती है. उत्तराखंड में ई-कैबिनेट की पहल को ई-गवर्नेस की दिशा में बड़ा कदम मानते हुए अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा.

संस्था द्वारा इसे बेस्ट प्रैक्टीसेज के अंतर्गत अन्य राज्यों के साथ भी साझा किया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गोपन विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि गुड गवर्नेस के लिए ई-गवर्नेस बहुत जरूर है. ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, ई-डिस्ट्रिक्ट, सीएम हेल्पलाइन आदि महत्वपूर्ण पहल हैं. कोशिश है कि लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक लाभ मिले.

पढ़ें-किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि ई-कैबिनेट की पहल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है. उत्तराखंड में ई-कैबिनेट के मॉडल पर दूसरे राज्यों में भी विचार किया जा रहा है. सचिवालय के लगभग सभी अनुभागों में ई-ऑफिस प्रारंभ किया जा चुका है. सूचना तकनीक के प्रयोग से प्रशासनिक कार्य कुशलता में सुधार हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details