देहरादूनः सोमवार को उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक में चीन सीमा की ओर जाने वाली तीन महत्वपूर्ण सड़कों को मंजूरी दे दी गई है. ये तीनों सड़कें उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क से होकर जानी है.
स्टेट वाइल्डलाइफ वार्डन बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण बोर्ड बैठक में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. जिसके तहत गंगोत्री नेशनल पार्क के तहत आने वाली 300 सड़कों को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है.
जानकारी देते वन मंत्री हरक सिंह वन मंत्री हरक सिंह ने बताया कि ये तीनों सड़कें भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के लिए देश की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इस कारण इन सड़कों का निर्माण राष्ट्रहित के तहत किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन होगी.
पढ़ेंः नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर अंतिम सुनवाई आज से
चीन की तरफ जाने वाली तीन सड़केंः
पहली सड़कः सुमला से थांगला तक 11.85 किलोमीटर लंबी सड़क. जिसके लिए 30.39 हेक्टेयर वन भूमि के स्थानांतरण को स्वीकृति मिली.
दूसरी सड़कः त्रिपाणी से रंगमचगार तक 6.21 किलोमीटर लम्बी सड़क. जिसके लिए 11.218 हेक्टेयर वन भूमि के स्थानांतरण को स्वीकृति मिली.
तीसरी सड़कः मेंडी से सांगचोक्ला रोड तक 17.60 किलोमीटर लंबी सड़क. जिसके लिए 31.76 हेक्टेयर वन भूमि के स्थानांतरण को स्वीकृति मिली.