उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज बदलेगा उत्तराखंड में मौसम, 11 जिलों में बारिश के आसार - weather

उत्तराखंड के मौसम में आयेगा बदलाव. बादल छाने, बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान.

फाइल फोटो.

By

Published : May 24, 2019, 8:33 AM IST

Updated : May 24, 2019, 8:43 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क में लोगों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन, शुक्रवार को अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाये रहने और बूंदाबांदी होने के आसार हैं, जिससे गर्मी से उत्तराखंडवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. प्रदेश की राजधानी देहरादून में सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न मैदानी जनपदों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही प्रदेश के पहाड़ी जनपदों जैसे कि नैनीताल, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी में गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. विभाग के मुताबिक शुक्रवार को उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, हरिद्वार, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में बादल छा रहेंगे. इसके अलावा गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए हल्के मेघ भी बरस सकते हैं. हल्की बारिश से पहाड़ों में सुलग रही वनाग्नि को बुझाने में वन विभाग को थोड़ी मदद मिल सकती है.

पढ़ें-अब मौसम की मिलेगी सही और सटीक जानकारी, उत्तराखंड में स्थापित हुए 150 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन

बता दें कि उत्तराखंड में इनदिनों पारा 40 के पार पहुंचने वाला है. बीते बुधवार और गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा था. मौसम विभाग पहले ही आने वाले दिनों में तापमान में होने वाली बढ़ोत्तरी से वन विभाग को सचेत कर चुका है. विभाग ने बताया है कि आगामी 25 मई से चार दिनों तक मैदानी इलाकों में पारा छह डिग्री तक उछाल मार सकता है.

मौसम विभाग की अगर ये भविष्यवाणी सच साबित हो जाती है तो दावानल से निपटना और ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. प्रदेश में चल रही गर्म हवाएं और तापमान आग में घी का काम कर रहा है. वहीं, अगर छह डिग्री तक तापमान में उछाल आ जाता है तो गर्मी और जंगलों से उठने वाले धुएं की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा.

Last Updated : May 24, 2019, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details