देहरादून: प्रदेश के मैदानी जनपदों में रह रहे लोगों को आज भी चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न मैदानी जनपदों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से इस बात की भी संभावना जताई गई है कि आगामी 11 और 12 जून को प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश में दक्षिण पूर्व दिशा से चली हवाओं के चलते इस दौरान कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने भी संभावना है.