उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं, पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना - देहरादून बारिश

उत्तराखंड के मैदानी जिलों में लोगों को गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जनपदों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 10, 2019, 11:01 AM IST

देहरादून: प्रदेश के मैदानी जनपदों में रह रहे लोगों को आज भी चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न मैदानी जनपदों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से इस बात की भी संभावना जताई गई है कि आगामी 11 और 12 जून को प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. दरअसल, प्रदेश में दक्षिण पूर्व दिशा से चली हवाओं के चलते इस दौरान कुछ मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने भी संभावना है.

पढ़ें- ITBP के जवान ने गाया 'तेरी मिट्टी में मिल जावां...' गाना, यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, सुनकर आंखें हो जाएंगी नम

गौरतलब है कि मार्च से लेकर मई माह तक के समय को प्री-मानसून सीजन माना जाता है. ऐसे में प्रदेश में प्री मानसून की बारिश 20 जून के बाद शुरू हो जाएगी. हालांकि, प्रदेश में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक देगा, लेकिन इससे पहले प्री-मानसून की बारिश से लोगों राहत जरूर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details