देहरादून: प्रदेश में शीतलहर का असर शुरू हो चुका है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. साथ ही प्रदेश के कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अंदेशा जताया है. वहीं बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है.
गौरतलब है कि आज से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में कई जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क रहेगा.