देहरादून:देवभूमि उत्तराखंड में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. बारिश से जहां एक ओर नदी नाले उफान पर हैं, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को मीलों का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में बहने वाली नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. बारिश से सड़कों पर मलबा आने से लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश से बीते दिनों जलभराव की स्थिति देखने को मिली. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर हल्की और भारी बारिश हो सकती है. साथ ही अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, हरिद्वार और राजधानी देहरादून में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं चेतावनी को देखते हुए पहाड़ों पर प्रशासन पर भी अलर्ट मोड में आ गया है.