उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: बढ़ने लगी सूरज की तपिश, कुछ जिलों में आज उमस से मिलेगी राहत - बारिश में तापमान बढ़ा

मौमस विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा चढ़ सकता है. फिलहाल मौसम में बदलाव के संकेत नहीं हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 18, 2020, 8:00 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही लोगों को तीखी गर्मी होने का अहसास भी होने लगा है. हालांकि सोमवार को कुछ पहाड़ी जिलों में लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिलने के आसार जरूर हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि कहीं के लिए भी किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.

रविवार की बात करें तो गर्म हवाओं और तेज धूप की वजह से तापमान में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. वहीं पंतनगर का 37 डिग्री सेल्सियस चला गया था. टिहरी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक रहा था.

पढ़ें-काशीपुर: फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता, हाथापाई का वीडियो वायरल

आने वाले दिनों में भी पारा रफ्तार पकड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोम अब कमजोर पड़ चुका है. आने वाले दिनों में पारे में उछाल आना लाजिमी है. हालांकि बीच में एक-दो दौर बारिश के हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details