उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः देवभूमि में आंखमिचौली खेल रहा मौसम, ऐसा रहेगा मिजाज

बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. जिससे तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है.

बादल
बादल

By

Published : Jan 31, 2020, 7:53 AM IST

देहरादूनः देवभूमि में मौसम पल-पल आंखमिचौली खेल रहा है. प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में आज शीतलहर के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. जिससे तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.

यह भी पढ़ेंः पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद पहली बार रामनगर पहुंचे कल्याण सिंह रावत

वहीं तापमान की बात करें तो आज राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 22.0 रहेगा और न्यूनतम तापमान 5.6 रिकॉर्ड किया जाएगा. प्रदेश के अन्य इलाकों की बात करें तो आज पंतनगर में अधिकतम 20.6 न्यूनतम 3.1, मुक्तेश्वर में अधिकतम 4.6, न्यूनतम -2.7 और नई टिहरी में अधिकतम 8.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details