देहरादूनः देवभूमि में मौसम पल-पल आंखमिचौली खेल रहा है. प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में आज शीतलहर के बीच मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.
बीते दिनों बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. जिससे तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली रहेगी.