देहरादून:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश जश्न में डूबा है. 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश में कई सरकारी भवनों को दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड में सीएम आवास और विधानसभा भवन रोशनी से जगमगा उठा.
इस वर्ष स्वाधीनता का 75वां दिवस होने से राज्य स्तरीय समारोह काफी महत्वपूर्ण है. जिस तरह अन्य देशों में उनके राष्ट्रीय दिवस पर रोशनी को तरजीह दी जाती है, उसी प्रकार स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश की राजधानी आकर्षण का केंद्र रही. जहां सीएम आवास और विधानसभा भवन रोशनी से जगमगा उठा.