देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संगठन से जुड़ें लोगों ने वनरक्षक परीक्षा निरस्त करने और नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी डिग्रियों की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है उसके बावजूद राज्य सरकार और आयोग परीक्षा को निरस्त नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा अगर जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन से जुड़े युवाओं ने लैंसडाउन चौक पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि विद्वानों ने अपनी डिग्रियों की प्रतियां इसलिए जलाई है क्योंकि बेरोजगारों ने एमए, बीटेक, पॉलिटेक्निक, बीकॉम और बीएससी की हुई है. लेकिन प्रदेश में रोजगार के नाम पर एक भी विज्ञप्ति जारी नहीं हो पा रही है. प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से रोजगार को लेकर जुमलेबाजी करने में लगी हुई है. वहीं, सरकार ऐसी कोई भी भर्ती नहीं निकाल रही है जिसमें पढ़े लिखे युवा आवेदन कर सके.