उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: दिल्ली और जयपुर के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू, 6 नवंबर से ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट - एसी और वोल्वो बस सेवा शुरू

त्यौहारों के सीजन को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम बसों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.

uksrtc
उत्तराखंड परिवहन निगम

By

Published : Nov 5, 2020, 10:16 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से दिल्ली और राजस्थान जाने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है. उत्तराखंड परिवहन निगम ने गुरुवार से दिल्ली और जयपुर के लिए एससी और वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी है. इसके साथ ही शुक्रवार (6 नवंबर) से उत्तराखंड परिवहन निगम अपनी ऑनलाइन टिकट भी शुरू करने जा रहा है.

उत्तराखंड रोडवेज के महाप्रबंधक संचालक दीपक जैन ने बताया कि पहले दिन फिलहाल दिल्ली के लिए 6 वॉल्वो बस और जयपुर के लिए एक एसी बस शुरू की गई है. हालांकि, बसों में यात्रियों की संख्या काफी कम रही है, लेकिन धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. इसके अलावा देहरादून से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चंडीगढ़ धर्मशाला और हल्द्वानी के लिए भी वॉल्वो और एसी बसें शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस: सालों से रुका 90 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन, कब बहुरेंगे दिन ?

डोबरा चांटी से दो बसों को हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री

टिहरी जिल के प्रतापनगर से देहरादून के लिए अब यात्रियों को सीधी बस सेवा मिलने जा रही है. प्रतापनगर के लोग पिछले काफी समय से देहरादून से डोबरा चांठी-लंबगांव और देहरादून से डोबरा चांठी-रजाखेत मार्ग पर रोडवेज बस शुरू करने की मांग कर रहे थे. इसके लिए सचिव परिवहन शैलेश बगोली ने रोडवेज मुख्यालय को दून से टिहरी के प्रतापनगर के लिए दो नियमित बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए हैं. शनिवार को खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोबरा चांठी से देहरादून के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details