देहरादून: अनलॉक-1 के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम सीमित रूटों पर अपनी बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में बसों के संचालन के साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी मुहर लगी है. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बोर्ड बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम ने 25 जून से सीमित रूटों पर अपने बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है.
पहले चरण में प्रदेश के अंदर ही 50 बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. जिसमें देहरादून ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी और नैनीताल के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. उस हिसाब से निगम अपनी अन्य बसों का संचालन भी शुरू करेगा.