देहरादून:उत्तराखंड परिवहन निगम पर सरकारी बजट के खर्च को लेकर कई बार सवाल खड़े हो रहे चुके हैं. वहीं इस बार मामला उधम सिंह नगर के गदरपुर का है, जहां साल 2010-11 में बस अड्डे का निर्माण होना था. इसके लिए सरकार द्वारा 1.70 करोड़ रुपए का बजट जारी किया गया था. हालांकि निगम को तब राजस्व विभाग की जमीन मुफ्त में मिल गई थी. ऐसे में निगम ने सरकार द्वारा जारी बजट को वापस नहीं किया है.
जानकारी के मुताबिक साल 2010-11 में उधम सिंह नगर के गदरपुर में बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन खरीदनी थी. इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को प्रदेश सरकार की ओर से 1.70 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी. इस बजट से परिवहन निगम को बस अड्डा निर्माण के लिए वन विभाग से करीब 1.5 एकड़ जमीन खरीदनी थी, लेकिन निगम को तब किसी दूसरे स्थान पर मुफ्त में राजस्व विभाग की जमीन मिल गई थी.
ये भी पढ़ें:नई लेवल पर पहुंचेगी उत्तराखंड क्रिकेट टीम की फिटनेस, होगा जेनेटिक टेस्ट