उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज @9am - Uttarakhand Update News

उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू. 24 घंटे में आए कोरोना के 446 नए केस. ऋषिकेश में 48 घंटे में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार. रुड़की में हादसे के बाद मारपीट-पथराव. आज 9 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में...

Uttarakhand Top news 10 at 9am
उत्तराखंड टॉप 10 न्यूज @9am

By

Published : Jun 7, 2021, 8:59 AM IST

1. उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, दो दिन खुलेंगी राशन की दुकानें

उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को अगले एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. प्रदेश में 15 जून तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. वहीं, सरकार द्वारा कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए कुछ ढील दी गई है.

2. तीरथ सरकार ने त्रिवेंद्र का कर्फ्यू खोलने वाला प्रस्ताव किया नामंजूर

तीरथ सरकार ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कर्फ्यू खोलने का सुझाव को नकार दिया है. सरकार का कहना है कि वो अभी इस मामले में किसी तरह का कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती है.

3. 24 घंटे में कोरोना के 446 नए केस, 1580 संक्रमित स्वस्थ हुए

बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले काफी कम आ रहे है. रविवार को कोरोना (corona case in uttarakhand) के 446 नए केस आए है. वहीं 1580 मरीजों ने संक्रमण (uttarakhand corona news) का मात दी है.

4. बिना टीका लगे ही मिल गया सर्टिफिकेट, देहरादून में वैक्सीन के नाम पर गड़बड़झाला

राजधानी देहरादून में वैक्सीनेशन को लेकर एक और लापरवाही का मामला सामने आया है. इस बार देहरादून जिले के प्राइमरी हेल्थ सेंटर सेलाकुई में किसी दूसरे के बुक स्लॉट पर अन्य शख्स को वैक्सीन लगाई गई है.

5. 48 घंटे में 5 शराब तस्कर गिरफ्तार, UP की शराब की खपत उत्तराखंड में हो रही पूरी!

कोरोना कर्फ्यू के बीच शराब की अवैध तस्करी जारी है. ऋषिकेश पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर शराब तस्करी में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि पुलिस ने आरोपियों से यूपी की शराब भी बरामद की है.

6. रुड़की में हादसे के बाद मारपीट-पथराव, घंटों जाम रहा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे

बीती रात हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद दो पक्षों ने जमकर हंगामा और एक दूसरे पर पथराव किया. इस दौरान जाम की स्थिति बन गई और आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

7. लालकुआं में कार ने बाइक को मारी टक्कर, छह लोग घायल

देर रात हल्दूचौड़ के ग्रामीण मार्ग पर पर एक कार और बाइक की टक्कर से 6 लोग घायल हो गए. 6 में 3 बाइक सवार का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. कार सवार 3 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

8. ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पिकअप से 20 मोबाइल गायब, 2 लाख का लगा चूना

हल्द्वानी में रुद्रपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की गाड़ी से 2 लाख के 20 मोबाइल गायब हो गये. हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.

9. आज इन 9 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, YELLOW ALERT जारी

आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और बर्फबारी हो सकती है.


10. हल्द्वानी में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अन्य शहरों के दाम

देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज देहरादून में पेट्रोल 92.48 और डीजल 86.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details