उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - uttarakhand top ten news

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के 11वीं के छात्र अनुराग रमोला को पत्र लिखा है. हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हड़ताल को लेकर एस्मा लागू कर दिया गया है. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN
टॉप टेन

By

Published : Mar 11, 2022, 9:02 PM IST

1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 37 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 387

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 37 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 54 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 387 हो गई है.

2- PM मोदी ने दून के छात्र अनुराग को लिखी चिट्ठी, प्रयासों को लेकर की सराहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून के 11वीं के छात्र अनुराग रमोला के पत्र का जवाब देते हुए उनकी कला और उनके विचारों की सराहना की है.

3- उत्तराखंड में 'दिल्ली मॉडल' फेल, AAP के सीएम चेहरे कोठियाल समेत 67 की जमानत जब्त

10 मार्च को उत्तराखंड चुनाव परिणाम में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला. जबकि, कांग्रेस महज 19 सीटों पर सिमटकर रह गई. वहीं, उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल को लाने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की गांरटी पर उत्तराखंड की जनता ने भरोसा नहीं जताया. यही वजह रही है दो प्रत्याशियों को छोड़कर आप के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.

4- अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी की जीत पर जश्न, काशीपुर में कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा

अल्मोड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी की जीत हुई है. ऐसे में कांग्रेस समर्थकों ने शुक्रवार को चौघानपाटा में मिठाई बांटी और जबरदस्त आतिशबाजी की. मनोज तिवारी ने अल्मोड़ा बाजार में विजय जुलूस निकाला. तो वहीं, काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की हार के बाद काशीपुर महानगर के कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

5- त्रिलोक चीमा की पसंद पुष्कर धामी, बोले- उनके जैसे ऊर्जावान और युवा CM की दरकार

काशीपुर से विधायकी का चुनाव जीतने वाले त्रिलोक सिंह चीमा ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को दिया. साथ ही प्रदेश में सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को ही अपनी पसंद बताया है.

6- रुड़की: विजयी जुलूस के दौरान आपस में भिड़े BSP-कांग्रेस समर्थक, जमकर हुआ पथराव, देखें वीडियो

हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों तरफ से पथराव होने लगा. करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से पथराव चलता रहा.

7- बोर्ड परीक्षा के चलते उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एस्मा लागू, हड़ताल पर लगी रोक

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हड़ताल को लेकर एस्मा लागू कर दिया गया है, अब कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर पाएंगे. यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया गया है.

8- पहाड़ों में गर्म पानी के स्रोतों में कोरोना को रोकने वाला बैक्टीरिया, शोध में हुआ खुलासा

पहाड़ों के स्रोत से मिलने वाले गर्म पानी में एक ऐसा बैक्टीरिया मिला है, जो कोरोना वायरस से लड़ने में कारगर है. गढ़वाल विवि में माइक्रोबायोलॉजी के शोधार्थी सचिन त्यागी ने अपने रिसर्च में ये पाया है. उनका यह रिसर्च इंटरनेशनल जर्नल मॉलिक्यूल्स में भी प्रकाशित हो चुका है.

9- पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, उपचार के दौरान हुई मौत

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में 8 माह के नवजात मिला था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

10- कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल HC से पंत दंपति को नहीं मिली राहत, अब 15 मार्च को होगी सुनवाई

मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर और आरोपी शरत पंत व मलिका पंत ने कोर्ट में दायर जमानत प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि पूर्व में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाय. हालांकि, इस मामले की सुनवाई के बाद भी आज कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details