उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - नीष सिसोदिया ने किया सरकार बनाने का दावा

उत्तराखंड में मिले 447 नए कोरोना पॉजिटिव. हरदा की रैली में बीजेपी और कांग्रेसी आमने-आमने. राजनाथ सिंह बोले हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30, कांग्रेस को पीड़ा क्यों?. अमित शाह ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन. नीष सिसोदिया ने किया सरकार बनाने का दावा. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे गंगोत्री. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 12, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 9:29 PM IST

1- उत्तराखंड में मिले 447 नए कोरोना पॉजिटिव, 2 मरीजों की गई जान:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर 2 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 447 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 624 मरीज ठीक भी हुए हैं.

2- हरदा की रैली में बीजेपी और कांग्रेसी आमने-आमने, किसने कहा- फसलों को बंदर-सूअरों से बचाएंगे?:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया. प्रदेशभर में हर ओर रैलियों की गूंज सुनाई दी. लालकुआं में हरीश रावत की रैली में तो नजारा देखते ही बन रहा था. जहां दोनों ओर जमकर नारेबाजी हुई. वहीं, कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पहाड़ों में बंदर और सूअरों से फसलों को बचाने की बात कही.

3- उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, 'हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30, कांग्रेस को पीड़ा क्यों?':केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीन विधानसभा क्षेत्र कपकोट, सल्ट और रामनगर में गरजे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने फिर वही बात दोहराई जो उन्होंने उत्तरकाशी दौरे के दौरान कही थी. उन्होंने कहा कि हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30 बदले, कांग्रेस को पीड़ा क्यों होती है.

4- हरिद्वार: अमित शाह ने हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन, कौशिक के लिए की कैंपेनिंग:उत्तराखंड में बीजेपी को जीताने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 12 बहुत पसीना बहाया. अमित शाह ने प्रदेश की कई विधानसभाओं ने आखिरी दिन चुनाव प्रचार किया है और शाम को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए कैंपेनिंग की और हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी किया.

5- मनीष सिसोदिया ने किया सरकार बनाने का दावा, बोले- 10 मार्च को मिथक टूटेगा:चुनाव प्रचार के लिए ऋषिकेश पहुंचे मनीष सिसोदिया ने सरकार बनाने का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा जो लोग सोचते हैं कि उत्तराखंड में भाजपा कांग्रेस के अलावा कोई तीसरी पार्टी सरकार नहीं बना सकते, उनका मिथक 10 मार्च को टूटने वाला है.

6- प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुंचे गंगोत्री, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट:उत्तराखंड में शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. आखिरी दिन सभी नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए खूब पसीना बहाया. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गंगोत्री विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सजवाण के पक्ष में एक चुनावी जनसभा की.

7- प्रियंका गांधी ने की डबल इंजन उखाड़ फेंकने की अपील, हरक बोले- चुनाव हार रहे हैं धामी:चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी श्रीनगर में बीजेपी सरकार पर जमकर बरसीं. इस दौरान उन्होंने जनता से डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. वहीं, हरक सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी और सीएम पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव हार रहे हैं.

8- मुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश:केंद्रीय गृह अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बहाने उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश कर रही है.

9- उत्तराखंड में थम गया चुनाव प्रचार, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू, 14 फरवरी को पड़ेंगे वोट:विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. आज शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है. निर्वाचन आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को आज ही रवाना किया गया है.

10- टिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं:उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी टिहरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. योगी ने कहा कि जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं है.

Last Updated : Feb 12, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details