उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9pm - सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग

वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बिगड़ी संतों की तबीयत. दून बिजनेस स्कूल के 44 छात्र पॉजिटिव. ऋषिकेश में 40 पर्यटक मिले संक्रमित. उत्तरकाशी सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग. AAP का नव परिवर्तन संवाद. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 15, 2022, 8:58 PM IST

  1. वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बिगड़ी संतों की तबीयत, अनशन को सत्याग्रह में बदला
    धर्म संसद हेट स्पीच मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को झटका लगा है. हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. याचिका खारिज होने के बाद हरिद्वार में अनशन पर बैठे स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी व स्वामी अमृतानंद ने अब कोर कमेटी के आग्रह के बाद अनशन को समाप्त कर दिया है और सत्याग्रह शुरू कर दिया है.
  2. उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 3848 पॉजिटिव, एक्टिव केस 14 हजार पार
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 3848 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 2 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 14 हजार के पार हो गया. वहीं, देहरादून कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.
  3. कोरोना का कहर: दून बिजनेस स्कूल के 44 छात्र पॉजिटिव, ऋषिकेश में 40 पर्यटक मिले संक्रमित
    देहरादून में कोरोना बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है. देहरादून में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,362 नए केस मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 6,143 हो गई है. वहीं दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिले है और ऋषिकेश में भी 40 पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं.
  4. AAP का नव परिवर्तन संवाद, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया वर्चुअली संबोधन
    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने उत्तराखंड की जनता से वर्चुअली नव परिवर्तन संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की.
  5. उत्तरकाशी सौड़ गांव में लकड़ी के भवन में लगी आग, तीन परिवार हुए बेघर
    मोरी तहसील के सांकरी क्षेत्र के सौड़ गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घर के अंदर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
  6. उत्तरायणी मेले में रिंगाल और कुत्तों के व्यापारी निराश, कोरोना के चलते नहीं मिल रहे ग्राहक
    बागेश्वर के ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले से उच्च हिमालयी और दूरस्थ गांवों के लोगों की आजीविका चलती है, लेकिन इस बार मेले में खरीददार नहीं मिलने से रिंगाल के उत्पाद बेचने वाले और कुत्तों के व्यापारी निराश हैं. उनकी सालभर की मेहनत अब बेकार हो गई है.
  7. डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले लगेगी बूस्टर डोज
    पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी पिछले डेढ़ माह में कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की है. हालांकि चिकित्सा उपचार के बाद वर्तमान समय में इनमें से 170 पुलिसकर्मी ही कोविड पॉजिटिव हैं. राज्य में तेजी से बढ़ती तीसरे लहर और संक्रमण में पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस की चपेट में एक बार फिर से आ रहे
  8. चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्शन में दून पुलिस, 10 इंटरस्टेट बैरियर शुरू
    आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देहरादून पुलिस को अभी तीन कंपनी पैरामिलिट्री उपलब्ध करा दी गई है. इसके अलावा 270 होमगार्ड भी दून पुलिस को उपलब्ध करवाये गये हैं. वहीं, 270 होमगार्ड मिलने के बाद चुनाव के दौरान जनपद के 10 इंटरस्टेट बैरियर आज से शुरू कर दिए गए हैं.
  9. पावर बैंक एप फ्रॉड: देशभर से गिरफ्तार 7 अपराधियों को B वारंट में उत्तराखंड लाएगी एसटीएफ
    पावर बैंक एप से 500 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड मामले में उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की कार्रवाई जारी है. अब उत्तराखंड एसटीएफ देशभर से गिरफ्तार 7 अपराधियों को जल्द ही B वारंट के तहत उत्तराखंड लाने की तैयारी में है. अभी तक मामले में 13 अरोपी गिफ्तार हो चुके हैं.
  10. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शार्ट लिस्ट हुए प्रत्याशियों के नाम, कल दिल्ली में लगेगी फाइनल मुहर
    बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट कर दिए हैं. अब इस लिस्ट को लेकर दिल्ली में बीजेपी हाईकमान की बैठक होगी. बैठक में फाइनल सूची तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details