उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - चारधाम यात्रा

टनकपुर-बागेश्वर के लिए बिछेगी 154 KM लंबी रेल लाइन. उत्तराखंड में अगले हफ्ते जारी होगी पुलिस भर्ती पदों की विज्ञप्ति. प्रोटोकॉल तोड़ सचिव ने CM के छुए पैर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा. सोमवार को 7,122 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 11, 2021, 9:00 PM IST

  1. टनकपुर-बागेश्वर के लिए बिछेगी 154 KM लंबी रेल लाइन, फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी
    टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को केंद्र ने मंजूरी दे दी है. फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 28.95 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी दी गई है.
  2. उत्तराखंड में अगले हफ्ते जारी होगी पुलिस भर्ती पदों की विज्ञप्ति
    अगले हफ्ते तक पुलिस भर्ती के 1,521 पदों की विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है. इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर भर्ती संशोधित नियमावली पर भी पुलिस मुख्यालय की नजर है. आने वाले दिनों में जल्द ही इसकी नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
  3. उत्तराखंड में अधिकारियों की 'अंधभक्ति', प्रोटोकॉल तोड़ सचिव ने CM के छुए पैर
    उत्तराखंड में अधिकारियों की चापलूसी का एक और नजारा देखने को मिला. मौका था अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का और सीएम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. जैसे ही कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को मौका मिला, उन्होंने बिना देर किए झट से सीएम पुष्कर सिंह धामी के पैर छू लिए.
  4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, इस खास योजना का करेंगे शुभारंभ
    प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली चार लाख महिलाओं के लिए उत्तराखंड सरकार घसियारी योजना शुरू करने के जा रही है. जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
  5. उत्तराखंड में वित्तीय लिहाज से चिंताजनक हुई स्थितियां, GST प्रतिपूर्ति पर टिकी निगाहें
    उत्तराखंड पहले ही 60 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में चल रहा है. ऐसे में हर साल प्रतिपूर्ति ना मिलने से हजारों करोड़ का नुकसान होने के बाद राज्य की आर्थिक कमर पूरी तरह से टूट जाएगी. प्रदेश के लिए अपने कर्मचारियों का वेतन देना भी धीरे-धीरे नामुमकिन हो जाएगा. साफ है कि केंद्र से जीएसटी प्रतिपूर्ति राज्य के लिए बेहद जरूरी है.
  6. सोमवार को 7,122 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन
    11 अक्टूबर सोमवार को 7,122 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 82,431 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर आशीर्वाद ले चुके हैं.
  7. उत्तराखंडी किसानों के लखीमपुर कूच को लेकर पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर अतिरिक्त फोर्स तैनात
    लखीमपुर-खीरी में मारे गये किसानों की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को किसान अपने इलाकों के गुरुद्वारों में अरदरास करेंगे. इस दौरान कुछ किसान लखीमपुर-खीरी भी कूच कर सकते हैं. इसकी संभावना को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस अलर्ट हो गई है. बॉर्डर क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं.
  8. खुशखबरीः AIIMS ऋषिकेश में मिलेगी IVF की सुविधा, टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक हुई शुरू
    एम्स ऋषिकेश इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सेंटर (IVF) की सुविधा देने वाला उत्तराखंड का पहला सरकारी संस्थान बन गया है. यहां टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक शुरू हो गई है. इसके लिए आईवीएफ सेंटर का शुभांरभ हो गया है.
  9. हरीश धामी ने चर्चाओं पर लगाया विराम, कहा- मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा
    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य के कांग्रेस दोबारा ज्वॉइन करने के बाद हरीश धामी का नाम भी कांग्रेस छोड़ने को लेकर काफी उछल रहा है. लेकिन, हरीश धामी ने बयान जारी करते हुए चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
  10. 2022 का रण: AAP ने की 8 विधानसभा सीट प्रभारियों की घोषणा, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी
    उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने 8 विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की घोषणा कर दी है. सभी प्रभारी अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details