उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - चारधाम यात्रा

सीएम धामी ने मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन. चारधाम यात्रा ने लिए सरकार ने जारी की नई SOP. दुष्यंत गौतम ने परिवार संग किए बाबा केदार-बदरी विशाल के दर्शन. हरीश रावत ने कहा सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं. 25 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 5, 2021, 9:00 PM IST

  1. 'नायक' बने धामी, मीटिंग में बैठे-बैठे शिकायतकर्ताओं को घुमाया फोन, यूं लिया फीडबैक
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने शिकायतों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से खुद फोन पर बात की और उनका फीडबैक जाना.
  2. चारधाम यात्रा ने लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, जान लें ये नियम
    नैनीताल हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा में सभी श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति मिलने के बाद सरकार ने एसओपी जारी कर दी है. बाहरी राज्यों के यात्रियों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.
  3. दुष्यंत गौतम ने परिवार संग किए बाबा केदार-बदरी विशाल के दर्शन, मौसम खराब होने से केदारनाथ में फंसे
    बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने परिवार संग बाबा बदरी और केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने ई-पास की बाध्यता खत्म करने पर HC का आभार जताया.
  4. सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, लखीमपुर की घटना पर हरीश रावत का गुस्सा
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर सरकार को आड़े हाथों लिया है. हरदा का कहना है कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. सत्ता पक्ष अब आवाज के साथ लोगों को भी कुचल रहा है.
  5. 25 लाख रुपए की अफीम के साथ STF ने दो तस्करों को दबोचा, झारखंड से लाए थे माल
    उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने उधम सिंह नगर से साढ़े सात किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड से अफीम की खेप लाकर यहां सप्लाई करने जा रहे थे.
  6. DGP से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग
    कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की. कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है, इसे संभालने की जरूरत है. राजधानी में पार्किंग की समस्या को लेकर भी उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है.
  7. पितृ विसर्जन अमावस्या: जानिए पितृ पक्ष के आखिरी दिन कैसे करते हैं श्राद्ध और शुभ मुहूर्त
    पितृ पक्ष 6 अक्टूबर, बुधवार को समाप्त हो जाएंगे. पितृ पक्ष का आखिरी दिन सर्व पितृ अमावस्या मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सर्व पितृ अमावस्या कहते हैं. यह पितृपक्ष का आखिरी दिन होता है. इसे पितृ विसर्जन अमावस्या के नाम से भी जानते हैं.
  8. AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार
    7 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं. जिसको लेकर एम्स के साथ शासन प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
  9. लखीमपुर खीरी हिंसा: उत्तराखंड में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, मानवाधिकार आयोग को भी लिखा पत्र
    लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर कांग्रेस से जुड़ीं महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला. वहीं, दूसरी ओर यूथ कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला. जबकि, कांग्रेस ने लखीमपुर हिंसा को लेकर मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है.
  10. केटीएस तुलसी सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों को धर्म में नहीं बांटी पाई तो बौखलाई बीजेपी
    हल्द्वानी पहुंचे राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को धर्म में नहीं बांटी पाई तो बौखलाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details