उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड में चारधाम यात्रा

केदारनाथ नहीं जाने दिया तो फूट-फूट कर रोयी महाराष्ट्र की महिला. उत्तराखंड में मिले 5 नए कोरोना मरीज. नैनीताल में लगा लंबा जाम. उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज. शिक्षा विभाग में शून्य सत्र में भी होंगे जरूरी तबादले. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 2, 2021, 9:00 PM IST

  1. शनिवार को कोरोना के 5 नए मामले मिले, 17 मरीज हुए स्वस्थ, 150 एक्टिव केस
    उत्तराखंड में शनिवार (2 अक्टूबर) को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 150 है.
  2. बिना E-Pass केदारनाथ नहीं जाने दिया तो रोने लगी महाराष्ट्र की महिला, गिड़गिड़ा रहे यात्री
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा तो शुरू कर दी गई है, लेकिन सीमित संख्या में दर्शन और ई-पास की अनिवार्यता हजारों यात्रियों को मायूस कर रही है. आज महाराष्ट्र से पहुंची एक महिला यात्री को बिना ई-पास केदारनाथ नहीं जाने देने पर वो फूट-फूट कर रोयी.
  3. वीकेंड पर नैनीताल पैक, घंटों जाम के झाम में फंसे रहे पर्यटक
    नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की भारी-भीड़ उमड़ने से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी. शनिवार को मसूरी में भी लंबा जाम लगा था. पर्यटकों को हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचने में 5 घंटे तक का समय लगा. कई पर्यटकों का तो पूरा दिन जाम में ही बीत गया.
  4. उत्तराखंड में मिला ब्लैक फंगस का एक नया मरीज, अब तक 587 संक्रमित
    उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला है. जिसके बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़कर 587 हो गए हैं.
  5. देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों ने निकाली 'न्याय दो जवाब दो' यात्रा
    राज्य आंदोलनकारियों ने आज देहरादून में 'न्याय दो जवाब दो' यात्रा निकाली. इस दौरान शहीद आंदोलनकारियों को भी याद किया गया.
  6. शिक्षा विभाग में शून्य सत्र में भी होंगे जरूरी तबादले, कमेटी तैयार करेगी शिक्षकों की सूची
    उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शून्य सत्र के कारण शिक्षकों के तबादले रोके गए हैं. राज्य में शिक्षकों को फिलहाल स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है. इसके बावजूद कुछ मामले ऐसे भी हैं जिन पर विभाग की तरफ से विचार के बाद जल्द तबादला सूची जारी की जाएगी.
  7. वन्य जीव सप्ताह: मसूरी में निकाली गई जागरूकता रैली, NTCA की रैली पहुंची हरिद्वार
    वन्य जीव सप्ताह को लेकर वन विभाग ने मसूरी में जागरूकता रैली निकाली. रैली को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान लोगों को वन्य जीवों के बचाव और वनों को संरक्षित करने के लिए जागरुक किया गया.
  8. चौरासी कुटिया में हो रही मराठी फिल्म की शूटिंग, निर्देशकों को भा रहा उत्तराखंड का सौंदर्य
    इन दिनों ऋषिकेश के चौरासी कुटिया में मराठी फिल्म जग्गू अणी जूलियट की शूटिंग की जा रही है. यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें अमय वाघ हीरो और वैदेही हीरोइन की मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
  9. मुजफ्फरनगर कांड: शहीदों की याद में निकाली साइकिल रैली, रामपुर तिराहा पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
    रेड राइडर्स साइकिल क्लब ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तम्भ से मुजफ्फनगर के रामपुर तिराहे तक साइकिल यात्रा निकाली. रेड क्लब के साइकिल राइडर्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया.
  10. अब तक 33 हजार से अधिक यात्री पहुंचे चारधाम, शनिवार को 2381 श्रद्धालुओं ने टेका मत्था
    शनिवार 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 815, केदारनाथ धाम में 579, गंगोत्री धाम में 587 और यमुनोत्री धाम में 400 यात्री दर्शन करने पहुंचे. शनिवार को कुल 2381 श्रद्धालुओं ने चारों धाम में दर्शन किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details