उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - चारधाम यात्रा

राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को मिलेगा आजीवन पेंशन. 10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट. DM के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने लिया शहद. बिना ई-पास केदारनाथ जाने की जिद पर यात्रियों ने दिया धरना. बिना लाइफ जैकेट टिहरी झील में पिता-पुत्र ने 12KM तैरकर बनाया रिकॉर्ड. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 30, 2021, 9:04 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:00 PM IST

  1. आंदोलनकारियों को धामी सरकार की सौगात, अब आश्रितों को भी आजीवन पेंशन
    उत्तराखंड के चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन को लेकर शासनादेश जारी हो गया है. अब चिह्नित आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी ₹3100 की आजीवन पेंशन मिलेगी.
  2. 10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
    10 अक्टूबर को शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होंगे. अब तक करीब 5 हजार श्रद्धालुओं गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका है. हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 6 माह बंद रहते हैं.
  3. DM के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने लिया शहद, मातृ सदन की मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखेगा प्रशासन
    मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने आज से शहद लेना शुरू कर दिया है. डीएम के आश्वासन के बाद उन्होंने शहद लिया है. बता दें वे 44 दिन से अनशन पर हैं.
  4. उद्योगों में तकनीकी उलझनों को सरल किया जाएगा, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोले CM धामी
    पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड में उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान किया जा रहा है.
  5. बिना ई-पास केदारनाथ जाने की जिद पर अड़े यात्री, 2 अक्टूबर से व्यापारियों का धरना
    बिना ई-पास केदारनाथ जाने की मांग को लेकर यात्रियों ने केदारनाथ हाईवे पर धरना दिया. इन लोगों को पुलिस ने अन्य मंदिरों के दर्शन पर जाने की सलाह दी. उधर, केदारघाटी के व्यापारियों ने 2 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है. वहीं, डीएम मनुज गोयल ने यात्रियों को ई-पास को लेकर दलालों के चंगुल न फंसने को कहा है.
  6. अब तक नहीं सुलझी दून के डबल मर्डर की गुत्थी, खुलासे में जुटी चार थानाध्यक्षों की टीम
    प्रेमनगर थाना क्षेत्र के धौलास इलाके में हुए डबल मर्डर के खुलासे के लिए चार थानाध्यक्षों को लगाया गया है. इसके साथ ही लगातार मैन्युअल और सर्विलांस का भी प्रयोग किया जा रहा है.
  7. कमालः बिना लाइफ जैकेट टिहरी झील में पिता-पुत्र ने 12KM तैरकर बनाया रिकॉर्ड
    टिहरी झील में मोटना गांव के 3 लोगों ने बिना लाइफ जैकेट पहने लगातार 12 किमी तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है. पूरी तैयारी जिला प्रशासन की अनुमति और आईटीबीपी टीम की निगरानी में हुआ.
  8. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति बैठक संपन्न, 'अबकी बार 60 के पार' को लेकर चर्चा
    उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में बैठकों का दौर जारी है. काशीपुर में भी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें 'अबकी बार 60 के पार' की कथनी को करनी में बदलने पर मंथन किया गया.
  9. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने सरकार पर बोला हमला, कही ये बात
    कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की छोटी-छोटी टुकड़ियां न्याय पंचायतों में जाकर प्रदेश सरकार की कमियां बताकर लोगों को जागरूक करेंगी.
  10. मंत्री यशपाल ने सस्पेंस पर लगाया विराम, कहा- खामोशी को नाराजगी से न जोड़ें
    कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की लंबे समय से चल रही नाराजगी की चर्चाओं पर विराम लग चुका है. कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने खुद मीडिया के सामने आकर नाराजगी की खबरों को निराधार बताया है. मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि उनकी खामोशी को नाराजगी से न जोड़ा जाए.
Last Updated : Sep 30, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details