उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

देवस्थानम बोर्ड के वेबसाइट पर नाम और तस्वीर लगाने पर लापरवाही. कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में SIT ने कोर्ट से लिया गैर जमानती वारंट. उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित. कपकोट में सरयू नदी पर बना पैदल पुल टूटा. उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट जारी. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news

By

Published : Aug 28, 2021, 9:01 PM IST

  1. गजब! देवस्थानम बोर्ड को CM का नाम नहीं पता, नए CS की जानकारी तक नहीं, दिवंगत MLA को बनाया सदस्य
    उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों को सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम नहीं पता है और न ही उन्हें वर्तमान मुख्य सचिव की कोई जानकारी है. ये हम नहीं कर रहे है, बल्कि देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट कह रही है.
  2. कुंभ कोरोना फर्जीवाड़ा: SIT ने कोर्ट से लिया गैर जमानती वारंट, दोषियों पर कसेगा शिकंजा
    कुंभ कोरोना जांच घोटाला मामले में अब एसआईटी ने शरत पंत और उनकी पत्नी मल्लिका पंत के अलावा डॉ. नवतेज नलवा के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से ले लिया है. आरोपियों की तलाश में एसआईटी की टीम दिल्ली और हरियाणा के लिए निकल चुकी है.
  3. उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 8 विधेयक पास
    उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. सदन में 8 विधेयक पास किए गए.
  4. उत्तराखंड के करदाताओं को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ, कृषि मंत्री ने लिया बड़ा फैसला
    कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बड़ा निर्णय लेते हुए राज्य में गरीब परिवारों के लिए कृषि योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभ दिए जाने की घोषणा की है. वहीं, इसके तहत अब 10 लाख तक की योजनाओं का लाभ टैक्स पेयर नहीं ले पाएंगे.
  5. कपकोट में सरयू नदी पर बना पैदल पुल टूटा, ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
    कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ गांव मिखिला-खलपट्टा को जोड़ने वाला पुल टूट गया है. यह पैदल पुल सरयू नदी पर बना है. पुल के टूटने के बाद ग्रामीणों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ग्रामीण अब आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं.
  6. FOLLOW UP: रानीपोखरी पुल पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार, आवाजाही पूरी तरह बंद
    ऋषिकेश-देहरादून हाईवे पर 27 अगस्त को रानीपोखरी पुल टूटकर ध्वस्त हो गया था. इसके चलते इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  7. सुभारती ट्रस्ट फर्जीवाड़ा: आरोपी कांग्रेस नेता मनीष वर्मा का पत्नी के साथ सरेंडर, भाई गिरफ्तार
    सुभारती ट्रस्ट जमीन फर्जीवाड़ा मामले में आज पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा और उनकी पत्नी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जबकि उसके भाई को पुलिस ने कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया है.
  8. क्या है चारधाम परियोजना, भारत के लिए क्यों अहम है यह प्रोजेक्ट?
    उत्तराखंड में बनने वाला चार धाम प्रोजेक्ट प्रदेश के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. साल 2016 में शुरू 889 किमी की इस परियोजना में अब तक 526 किलोमीटर क्षेत्र में इसका काम पूरा हो चुका है.
  9. खुद के 'पैरों' पर खड़े होने की जगह सरकारों पर बोझ बने निगम
    उत्तराखंड के जिन निगमों को कभी लाभ का निगम कहा जाता था, आज वे वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं. जो निगम कभी मालामाल हुआ करते थे, आज वे सरकार पर बोझ बन गए हैं. कर्ज के दबे तले प्रदेश के लिए ये निगम नई समस्या बन कर उभर रहे हैं.
  10. उत्तराखंड में दो दिन का यलो अलर्ट जारी, उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
    उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने से आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने अभी बारिश को लेकर दो दिनों (29 और 30 अगस्त) का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद ही लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details