उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में प्रदेश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

uttarakhand-top-ten-news
uttarakhand-top-ten-news

By

Published : Jan 24, 2021, 9:00 PM IST

1.ऋषिकेश: श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए महापौर ने दी 1.11 लाख समर्पण राशि

राम मन्दिर निर्माण के लिए बड़े स्तर पर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने रविवार को राम मंदिर निर्माण के लिए 1.11 लाख रुपए का दान दिया.

2.प्रदेश में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस, चंपावत की डीएम बनीं 10वीं की छात्रा

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेधावी बालिकाओं को स्मार्ट फोन देकर मंत्री रेखा आर्या ने सम्मानित किया. वहीं, पौड़ी के विकास भवन सभागार में बेटियों के सपनों को साकार करने के लिए 'मेरु सुपन्यु मेरो लक्ष्य' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

3.हंस फाउंडेशन ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

अल्मोड़ा में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया. समारोह में हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे.

4.किराये के मकान में चल रहा था नकली शराब का धंधा, तीन गिरफ्तार, दो मौके से फरार

किराए के मकान में चल रहे नकली शराब के धंधा का हल्द्वानी पुलिस ने भंडाफोड़ किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान से 15 पेटी से ज्यादा अंग्रेजी ब्रांड की नकली शराब के अलावा कई ब्रांड के शराब की बोतलें, ढक्कन, रैपर और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.

5.दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव का समापन, पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

दो दिवसीय रानीखेत महोत्सव की 151वीं वर्षगांठ के समापन कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की है. रानीखेत महोत्सव का उद्देश्य यहां के पर्यटक स्थलों को नई पहचान दिलाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है.

6.रुद्रप्रयाग: उपभोक्ताओं शिकायत निवारण मंच के सदस्यों को बनाया बंधक

रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी में शिकायत निवारण मंच के सदस्यों को उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया. इस दौरान बंधक सदस्यों और उपभोक्ताओं के बीच कई मुद्दों पर कहासुनी भी हुई.

7.मुख्यमंत्री ने जिला योजना के तहत 100% बजट किया जारी, समयावधि में कार्य पूरे करने के दिये निर्देश

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला योजना के तहत अवशेष राशि 65.50 करोड़ जारी करने पर सहमति दी है. चालू वित्त वर्ष में जिला योजना के तहत बजट में कुल 665.50 करोड़ का प्रावधान किया गया था, जिसमें 600 करोड़ की राशि जिलों को पहले ही जारी हो चुकी है.

8.ऋषिकेश में भाजपा का तिलिस्म तोड़ने की तैयारी में कांग्रेस, जिला प्रभारी ने बनाई रणनीति

आज कांग्रेस जिला प्रभारी यशपाल राणा ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

9.एक दिन की 'नायक' सृष्टि गोस्वामी, जानिए कैसा रहा मैडम चीफ मिनिस्टर का कार्यकाल

हरिद्वार के बहादुराबाद ब्लॉक के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. देश में ऐसा पहली बार हुआ, जब सीएम के रहते हुए कोई और एक दिन लिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बना.

10.प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

उत्तराखंड में अब डिग्री कॉलेजों को खोलने की दिशा में भी तैयारी की जाने लगी है. उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में डिग्री कॉलेजों को 4 फरवरी से खोलने की बात कही है. हालांकि, इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details