उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

सुप्रीम कोर्ट का उत्तराखंड सरकार को निर्देश, हरिद्वार से हटाया जाए अवैध निर्माण. CM ने पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का किया उद्घाटन. छठ महापर्व पर कोरोना का असर, घाट और सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने पर रोक. उत्तराखंड में आज कोरोना के 386 नए केस मिले, एक दिन में 6 लोगों की मौत. हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और अधिकारी आमने-सामने. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Nov 19, 2020, 9:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. सुप्रीम कोर्ट का उत्तराखंड सरकार को निर्देश, हरिद्वार से हटाया जाए अवैध निर्माण
    हरिद्वार के चार क्षेत्रों से सभी अवैध निर्माण को लेकर आज उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई की और उत्तराखंड सरकार को सभी अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने का निर्देश दिया.
  2. CM ने किया पौड़ी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन, साहसिक खेलों को मिलेगी नई पहचान
    पौड़ी के बिलखेत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें देश के 13 राज्यों से 70 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
  3. छठ महापर्व पर कोरोना का असर, घाट और सार्वजनिक स्थानों पर पूजा करने पर रोक
    वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस बार उत्तराखंड सरकार ने छठ पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत घाटों या सार्वजनिक स्थानों पर छठ मनाने की मनाही है.
  4. उत्तराखंडः कोरोना के 386 नए केस, एक दिन में 6 लोगों की मौत
    गुरुवार को प्रदेश में 386 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69,693 पहुंच गया है, जबकि 63,808 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1133 लोगों की जान जा चुकी है.
  5. ऋषिकेश: हाईवे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और अधिकारी आमने-सामने
    ऋषिकेश नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारी और एनएच डोईवाला पीडब्ल्यूडी डिवीजन के अधिकारी आमने-सामने हैं. व्यापारियों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी नियमों से विपरीत जाकर चौड़ीकरण की कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.
  6. बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का हल्ला बोल, 23 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन
    गन्ना किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान समेत 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
  7. राज्यकर्मियों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया हुई तेज, स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ
    गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनी को हायर किया गया है. साथ में स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जिले के जिलाधिकारियों को भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर निजी कंपनियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं.
  8. बेरोजगारों को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, 21 नवंबर को लॉन्च होगी स्कीम
    उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को तीन लाख तक ऋण बिना ब्याज के देने जा रही है.
  9. शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट
    बदरीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस पल के कई श्रद्धालु साक्षी बने और साथ ही उन्होंने भगवान से सुख-सुमृद्धि की कामना की.
  10. पूर्ति निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, डीएम ने किया निलंबित
    हरिद्वार में पूर्ति निरीक्षक पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में भी कैद हो गए. जिलाधिकारी ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details