उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55,051 पहुंच गई है. उत्तराखंड के 50 गांव के 6800 लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, होम स्टे पर पीएम ने दिया सुझाव. राज्यसभा चुनाव में बिगड़ा उत्तराखंड कांग्रेस का गणित, अगला चुनाव नहीं लड़ेगी. कांग्रेस कल से चलाएगी 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' अभियान. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

UTTARAKHAND
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Oct 11, 2020, 9:01 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

  1. उत्तराखंड में आज मिले 526 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 13 की मौत
    सूबे में आज कोरोना वायरस के 526 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 55,051 हो गई है. वहीं, अब तक 46,931 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
  2. स्वामित्व योजना: 50 गांव के 6800 लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, होम स्टे पर पीएम का सुझाव
    पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरूआत की. पंचायतीराज मंत्रालय के तहत शुरू हुई इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं. इनमें उत्तराखंड के 50 गांव के 6800 लोग शामिल हैं.
  3. राज्यसभा चुनाव में बिगड़ा उत्तराखंड कांग्रेस का गणित, अगला चुनाव नहीं लड़ेगी
    उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस नेता राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. खाली होने जा रही सीट को लेकर कांग्रेस ने बताया है कि विधायक कम होने के कारण वह इस बार ये चुनाव नहीं लड़ सकते.
  4. कांग्रेस कल से चलाएगी 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' अभियान
    महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस 'स्पीकअप फॉर वुमेन सेफ्टी' ऑनलाइन अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान की शुरूआत कल से होगी.
  5. AAP प्रदेश अध्यक्ष ने किया गंगा स्नान, कई लोगों को दिलाई पार्टी की सदस्यता
    आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रविवार को हरिद्वार पहुंचे. गंगा स्कैप चैनल के मुद्दे पर आप के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
  6. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, BJP पर साधा निशाना
    2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने धनौल्टी में बैठक की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया.
  7. पर्यटकों से गुलजार हुई सरोवर नगरी, होटल कारोबारियों के खिले चेहरे
    वीकेंड पर नैनीताल में फिर से सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है. दिल्ली और आसपास के पर्यटक यहां बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं.
  8. सावधान! Google पर सर्च किया था एक नंबर, खाते से उड़ गए ₹4 लाख 30 हजार
    कोटद्वार में ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. दुगड्डा निवासी पंकज नेगी ने भी गूगल-पे पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और संपर्क साधा. जहां से उसके खाते से ₹4 लाख 30 हजार उड़ गए.
  9. IPL में सट्टा लगाते ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख समेत चार स्टोरी गिरफ्तार
    रुद्रपुर पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते हुए गदरपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर के एक होटल से सट्टे का कारोबार कर रहे थे.
  10. UNLOCK 5.0: हिल डिपो के पास कारोबारियों में जगी उम्मीद की रोशनी
    अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद देहरादून हिल डिपो में बसों का संचालन शुरू हो गया है. जिसकी वजह से स्टैंड के आसपास मौजूद छोटे कारोबारियों में फिर से उम्मीद की रोशनी जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details