उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी. हाथरस केस में डीजीपी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने लिया अंतिम संस्कार का निर्णय. कृषि संशोधन कानून पर निशंक ने रखा सरकार का पक्ष. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, आज 12 लोगों की मौत. उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक कल, दिग्गजों ने दून में डाला डेरा. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- हाथरस पीड़िता के परिजनों से मिले राहुल और प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की. जानकारी के अनुसार प्रियंका ने पीड़िता की मां को गले लगाया है. राहुल और प्रियंका ने बंद कमरे में पीड़िता के परिजनों से बातचीत की. - हाथरस केस: डीजीपी ने कहा- स्थानीय प्रशासन ने लिया अंतिम संस्कार का निर्णय
हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. - कृषि संशोधन कानून पर निशंक ने रखा सरकार का पक्ष, कांग्रेस को सुनाई जमकर खरी खोटी
देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नए कृषि कानून को लेकर खूबियां गिनाईं. साथ ही कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, आज 12 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. आज कोरोना से 12 लोगो की मौत हुई है. ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा प्रदेश में 648 पहुंच चुका है. - उत्तराखंड बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक कल, दिग्गजों ने दून में डाला डेरा
कल देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस में BJP की कोर ग्रुप की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी देहरादून में मौजूद हैं. - श्रीनगर: जल विद्युत परियोजना ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का जारी किया नोटिस
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना ने 1 अक्टूबर को जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का नोटिस जारी किया है. इससे पहले कंपनी 90 सुपरवाइजरों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. - उधम सिंह नगर में कृषि कानून 2020 को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज और काशीपुर में किसानों ने नए कृषि कानून का विरोध किया. इस दौरान किसानों ने सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की. - प्रदेश के सभी कॉलेजों को इंटरनेट से जोड़ने की कवायद तेज
एकीकृत इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए अब प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों को जोड़ा जा रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही देहरादून से करने जा रहे हैं. - हरिद्वार में व्यापारियों ने नंगे पांव निकाली सत्याग्रह यात्रा
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने व्यापारियों के साथ आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी के बिल व स्कूल की फीस माफी की मांग को लेकर हरिद्वार में नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा निकाली. - पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती AIIMS से डिस्चार्ज, होम आइसोलेशल में रहेंगी
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीते सप्ताह एम्स ऋषिकेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती को भर्ती कराया गया था. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उमा भारती में कोरोना के लक्षण नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.