1- कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने कुमाऊं के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. शेष राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.
2- Uttarakhand Cabinet: एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी, 36 प्रस्तावों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है. वहीं, इस कैबिनेट बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर चर्चा की गई. इस दौरान कैबिनेट ने कुमाऊं में खुलने वाले एम्स सेटेलाइट सेंटर के लिए 100 एकड़ भूमि दिए जाने को मिली मंजूरी दी है. वहीं, देहरादून-मसूरी रोपवे के टर्मिनल की ऊंचाई बढ़ाने को भी मिली मंजूरी दी गई है.
3- काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने काशीपुर में एसडीएम कार्यालय व तहसील समेत द्रोणासागर और गिरीताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली, जिसपर उन्होंने तत्काल व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा. वहीं, एएसआई के संग्रहालय में कीड़े मकौड़े मिलने पर नाराजगी जताई.
4- टनकपुर में निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरी, दो मजदूर घायल, 5 घंटे चला रेस्क्यू
चंपावत के टनकपुर में रात को हादसा हो गया. निर्माणाधीन भवन की शटरिंग गिरने से दो मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदूर जो मलबे में दब गया था, उसे बचाने के लिए पांच घंटे तक रेस्क्यू चला.
5- 'पहले पुलिस बुलाओ तब करेंगे घायल को भर्ती', निर्दयी एम्स कर्मियों से सवा घंटे तक लड़ता रहा 108 कर्मी
देर रात एम्स ऋषिकेश ने सड़क हादसे में घायल युवक को यह कहकर भर्ती करने से इनकार कर दिया कि बेड फुल हैं. इस दौरान 108 कर्मी एम्स प्रशासन से करीब सवा घंटे तक लड़ता रहा. इसके बाद जाकर एम्स ने घायल को भर्ती किया.