उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@9am - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,411 पहुंच गई है. मुख्य सचिव का कहना है कि कोरोना के केस बढ़े जरूर हैं लेकिन रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर राजनीति शुरू हो गई है. कश्मीर में पहाड़ के एक जवान ने आत्महत्या कर ली है और अनलॉक 1.0 के दूसरे फेज में धार्मिक स्थल खुलने के बाद हर की पैड़ी पर ढाई महीने बाद गंगा आरती हुई है. ऐसी ही उत्तराखंड की सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें पढ़िये...

Uttarakhand top ten@9am
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें@9am

By

Published : Jun 9, 2020, 9:01 AM IST

उत्तराखंड की सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

1. उत्तराखंड में 1,411 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 714 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,411 पहुंच गया है, जबकि 714 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 677 है.

2. उत्तराखंड में कोरोना से रिकवरी रेट में हुआ सुधारः मुख्य सचिव

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि इधर कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है.

3. ग्रीष्मकालीन राजधानीः राज्यपाल की मंजूरी पर CM ने जताई खुशी

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की अधिसूचना पर राज्यपाल की मंजूरी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक पल बताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

4. हरदा बोले- गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो काम भी वहीं से हो

इधर गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मंजूरी मिली उधर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो काम भी वहीं से होना चाहिए.

5. उत्तराखंड के जवान ने कश्मीर में की आत्महत्या

पुंछ के मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा पर तैनात उत्तराखंड के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जवान की शिनाख्त लांस नायक आशीष कुमार के रूप में हुई है.

6. 30 जून से पहले शुरू नहीं होगी केदारनाथ यात्रा, रावल ने दिया ये सुझाव

केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के डीएम ने सोमवार को तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की. बैठक में अभी यात्रा शुरू करने का फैसला नहीं लिया गया है.

7. चारधाम यात्रा को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें- DG लॉ एंड ऑर्डर

चारधाम के कपाट तो खुले हैं लेकिन यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा पर अभी पूरी तरह रोक है. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.

8. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय की गई तारीख में संशोधन किया है. अब इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी.

9. देहरादून की मलिन बस्तियों में हो सकता है जनसंख्या 'विस्फोट' !

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है देहरादून की मलिन बस्तियों की महिलाओं को न तो सेनेटरी पैड मिले और न ही गर्भ निरोधक गोलियां. ऐसे में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली मलिन बस्तियों में जनसंख्या विस्फोट का खतरा बढ़ गया है.

10. हरिद्वार: ढाई महीने बाद हुई मां गंगा की आरती, श्रद्धालुओं ने की ये कामना

पूरे ढाई महीने के बाद हरिद्वार के हरकी पैड़ी में मां गंगा की आरती हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details