उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित. उत्तराखंड में 22 सीटें बदल सकती है समीकरण, जानिए सांप्रदायिक मुद्दों पर क्यों हो रही राजनीति. सांसद मनोज तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना, आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ. प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, मैदान में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन. आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Feb 6, 2022, 9:01 AM IST

1-आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियों तेज हो गई हैं. सभी दलों के राष्ट्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज से तीन दिनों तक उत्तराखंड में ही रहेंगे.

2-Uttarakhand Election: उत्तराखंड में 22 सीटें बदल सकती है समीकरण, जानिए सांप्रदायिक मुद्दों पर क्यों हो रही राजनीति

उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में जहां पहले के चुनाव विकास रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा और राष्ट्रवाद के नाम पर लड़े जाते थे. वहीं, इस बार चुनाव का रंग दूसरी तरफ यानी सांप्रदायिक मुद्दों की तरफ मुड़ता नजर आ रहा है. उत्तराखंड में 82 फीसदी से ज्यादा हिंदू वोट है तो वहीं, साढ़े 13 फीसदी वोट मुस्लिम हैं. अगर, दलित और मुस्लिम वोटों की बात करें तो उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में 22 सीटें ऐसी हैं, जहां पर दलित और मुस्लिम अपना दबदबा रखते हैं.

3-सांसद मनोज तिवारी ने हरीश रावत पर साधा निशाना, आम आदमी पार्टी को भी लिया आड़े हाथ

भोजपुरी अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा है.

4-Weather Update: प्रदेश में आज शुष्क रहेगा मौसम, मैदान में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन

उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

5-टिहरी: चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी का तांडव, होमगार्ड से की बदसलूकी

नई टिहरी में चुनाव प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पीठासीन अधिकारी ने होमगार्ड के साथ धक्का मुक्की भी की.

6-जबरदस्त गुस्से में हरक, 'कांग्रेस में रहते लाखों को दी नौकरी, BJP में किसी को चपरासी तक न लगवा पाया'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सियासय के नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को हरिद्वार में राहुल गांधी की रैली के दौरान हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. हरक सिंह रावत ने यहां तक कहा कि कांग्रेस में कृषि मंत्री रहते हुए उन्होंने एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है, लेकिन बीजेपी सरकार में रोजगार मंत्री रहते हुए वो किसी को चपरासी भी नहीं लगवा पाए. पीएम मोदी को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा.

7-हिंदू राष्ट्र शक्ति ने उत्तराखंड कार्यकारिणी का किया गठन, सिकंदर रिजवी ने बोला ओवैसी पर हमला

हिंदू राष्ट्र शक्ति के संस्थापक सिकंदर रिजवी ने असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा हमले के बावजूद जेड प्लस की सुरक्षा से मना करना औवेसी का राजनीतिक स्टंट है.

8-नंदा राजजात यात्रा के सड़क निर्माण में अनियमितता मामले में HC में सुनवाई, कोर्ट ने मांगा जवाब

नैनीताल हाईकोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली के खिलाफ दायर जनहित पर आज सुनवाई हुई.

9-शराब मामले में वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने दी सफाई, छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

बीते रोज रुद्रप्रयाग में आबकारी विभाग की टीम ने एक वाहन से 17 पेटी अवैध शराब बरामद की. जहां चालक ने खुद को कांग्रेसी बता डाला. जिसके बाद मामला गर्मा गया और कांग्रेस चौतरफा घिर गई. अब वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने सफाई देते हुए प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.

10-दून में आज सब्जी, फल और राशन के दाम स्थिर, लोगों को राहत

आज रविवार होने के कारण देहरादून मंडी बंद है. ऐसे में आज सब्जियों और फलों के साथ-साथ राशन के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details