उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें

उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती- धन सिंह रावत. कोरोना के कारण खेल गतिविधियों में लगा ब्रेक, प्रतिभाओं में रोष. परिवहन विभाग को 53 रुपये का चेक देने में लगे 2 साल. धर्मांतरण पर सख्त नजर आए अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार. आगे पढ़ें 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jun 30, 2021, 9:01 AM IST

1-उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती- धन सिंह रावत

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार 100 दिन के भीतर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर रही है.

2-कोरोना के कारण खेल गतिविधियों में लगा ब्रेक, प्रतिभाओं में रोष

कोरोना के चलते बच्चों का बाहर खेल-कूद बंद हो गया है. बच्चे घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. ऐसे में बच्चे तनाव का शिकार भी हो रहे हैं.

3-गजब! परिवहन विभाग को 53 रुपये का चेक देने में लगे 2 साल

53 रुपये के चेक देने के लिए लगे 2 साल. जानिए क्या है पूरा मामला.

4-धर्मांतरण पर सख्त नजर आए अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार

काशीपुर पहुंचे अकाल तख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा अपनी धार्मिक भावना जबरन किसी पर थोपना बहुत ही निंदनीय और कायरता है. इससे समाज को नुकसान हो रहा है.

5-खनन कार्य पर लगी रोक, निर्देशों का पालन न होने पर होगी सख्त कार्रवाई

वर्षाकाल के दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि से होने वाली जान-माल के नुकसान के दृष्टिगत खनन कार्य वर्षाकाल के दौरान बंद कर दिया गया है.

6-प्रदेश में ये हैं आज पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल के दामों में 27 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, वहीं डीजल के दामों में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है.

7-धौलीगंगा घाटी में नए पावर प्रोजेक्ट के लिए तैयार THDC, सरकार से किया आग्रह

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) विजय गोयल ने बताया कि राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नए पावर प्रोजेक्ट निर्माण की योजना है.

8-प्रदेश में खुशनुमा रहेगा मौसम, पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना

उत्तराखंड में आज रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है.

9-हाईकमान ने सीएम तीरथ को दिल्ली बुलाया, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

सीएम तीरथ सिंह रावत पार्टी हाईकमान के अचानक बुलावे पर बुधवार सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है.

10-अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर भड़कीं राज्यमंत्री रेखा आर्य, जानें पूरा मामला

राज्यमंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य (Almora Medical College Principal) के खिलाफ स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी (Amit Negi) और सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) को पत्र लिखा है. रेखा आर्य ने पत्र के जरिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details