उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रवृत्ति का शुभारंभ. देहरादून में बरसाती नाले में बही दो बहनें, एक का शव मिला. हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कांग्रेसियों ने परिसीमन को लेकर सरकार को घेरा. ग्रीष्मकालीन राजधानी की उपेक्षा पर हरीश रावत का दर्द, गैरसैंण में सरकारी ऑफिस में करेंगे तालाबंदी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 13, 2022, 7:01 PM IST

1- UPES में मुख्यमंत्री धामी ने किया छात्रवृत्ति का शुभारंभ, मेधावी छात्रों को मिलगी मदद

UPES में लोक संस्कृति एवं परम्पराओं के संवर्द्धन, संरक्षण और अध्ययन हेतु सेंटर फॉर कल्चर एंड आर्ट एवं भारतीय पुरातन ज्ञान को नई पीढ़ी से जोड़ने के उद्देश्य से 'सेंटर फॉर इंडियन नॉलेज' की स्थापना की गई है. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

2- देहरादून में बरसाती नाले में बही दो बहनें, एक का शव मिला, दूसरी की तलाश जारी

देहरादून में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. आज आमवाला इलाके में दो मासूम बच्चियां बरसाती नाले में बहने से लापता हो गईं. SDRF ने दोनों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. फिलहाल एक बच्ची का शव बरामद हो गया है. दूसरी बच्ची की तलाश जारी है.

3- हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कांग्रेसियों ने परिसीमन को लेकर सरकार को घेरा

हरिद्वार जिले के सभी कांग्रेस विधायकों ने आज निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट से मुलाकात की और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन मामले में सरकार की घेराबंदी की. कांग्रेसियों का आरोप है कि राजनीतिक दबाव में आकर जिला प्रशासन ने परिसीमन के नियमों को ताक पर रखा है.

4- ग्रीष्मकालीन राजधानी की उपेक्षा पर हरीश रावत का दर्द, गैरसैंण में सरकारी ऑफिस में करेंगे तालाबंदी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर गैरसैंण का मुद्दा उठाया है. उन्होंने गैरसैंण की उपेक्षा को लेकर सरकार पर कटाक्ष भी किया है. हरीश रावत कल गैरसैंण में सरकारी दफ्तर में तालाबंदी कर अपना विरोध जाहिर करने जा रहे हैं.

5- उत्तरकाशी में पुल पर 'रेंग' रही जिंदगी, बरसात ने खोली सिस्टम की सच्चाई

उत्तरकाशी के आराकोट बंगाण क्षेत्र से आईं तस्वीरें आपको झकझोर देंगी. यहां एक शख्स अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए टूटे पुल पर जिंदगी-मौत के बीच रेंग रहा है. ये तस्वीरें बयां करने के लिए काफी हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ों में किस तरह का और कितना विकास हुआ है. क्योंकि मोरी ब्लॉक के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई आपदा को तीन साल होने जा रहे हैं.

6- उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट, कहीं सड़कें बंद तो कहीं हुआ भूस्खलन

उत्तराखंड में पहाड़ी नदी नाले बरसाती पानी से उफन रहे हैं और जिंदगी पटरी से उतर गई है. प्रदेश के पांच जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही आपदा से निपटने के लिए 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की छह टीमों को गढ़वाल, कुमाऊं में तैनात किया गया है.

7- बारिश के प्रहार से उत्तरकाशी में हाहाकार, यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड, उफान पर भागीरथी

उत्तराखंड में बीती रात से हो रही बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. प्रदेशभर में तेज बारिश का दौरा जारी है. सबसे ज्यादा मुश्किलें उत्तराखंड चारधाम के यात्रियों को आ रही हैं. यमुनोत्री पैदल मार्ग मलबा आने के चलते कुछ देर तक बंद रहा, जिसके चलते यात्रा रुकी रही.

8- रेलवे ने की 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना की शुरुआत, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

भारतीय रेलवे ने स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत स्थानीय लोग अपने सामान का स्टॉल रेलवे स्टेशन पर लगा सकेंगे. वहीं, स्टेशनों पर बड़ी संख्या में आने वाले यात्री इन उत्पादों को खरीदेंगे जिससे व्यापारी को लाभ मिलेगा.

9- खटीमा के किलपुरा रेंज में मिला हाथी का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका

खटीमा के किलपुरा वन रेंज में एक हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी संघर्ष में हाथी की मौत हुई है. वन विभाग ने दो पशु चिकित्सकों को हाथी के पोस्टमॉर्टम का जिम्मा सौंपा है.

10- Impact: अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मृत सुअरों को दफनाने की जगह होगी चिन्हित, ये है मेयर का प्लान

पिछले दिनों ऋषिकेश में अफ्रीकन स्वाइन फीवर इन्फेक्टेड सुअरों को मौत के बाद खुले में ही छोड़ दिया गया था. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया. अब मामले में निगम ने मृत सुअरों को दफनाने के लिए जगह चिन्हित करने की कवायद तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details