उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास लैंडस्लाइड. स्कूलों में भोजनमाताओं की जगह कोई और बना रहा मिड-डे-मील. चंपावत को CM ने दी विकास योजनाओं की सौगात. केदारनाथ के लिए सिक्स सिग्मा की टीम रवाना. चारधाम यात्रियों को RT PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य. ईद को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 28, 2022, 7:00 PM IST

1. चमोली में फिर खिसका पहाड़, बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास लैंडस्लाइड, देखें वीडियो

चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी-भारी बोल्डर और पेड़ सड़क पर आ गिरे. गमीनत रही कि लैंडस्लाइड के दौरान कोई वाहन सड़क पर नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल, ऑल वेदर सड़क परियोजना के चलते कई स्थानों पर लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है.

2. उत्तराखंड के स्कूलों में भोजनमाताओं की जगह कोई और बना रहा मिड-डे-मील, विभाग ने बैठाई जांच

प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत छात्र-छात्राओं के भोजन व्यवस्था के लिए छात्रों की संख्या के आधार पर सरकारी विद्यालयों में भोजमाताओं को तैनात किया गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील बनाने के लिए तैनात भोजनमाताओं के स्थान पर उनके पति या अन्य लोग जाकर भोजन बना रहे हैं.

3. 'मां पूर्णागिरि और शारदा मैया ने मुझे यहां बुलाया', चंपावत को CM ने दी विकास योजनाओं की सौगात

सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. चंपावत में बनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी ने रोड शो किया. इसके बाद सीएम धामी ने टनकपुर के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए जनता का आभार जताया.

4. उत्तराखंड में नहीं थम रही जंगल की आग, बैठकों में सिर्फ खानापूर्ति, सब 'खाक' होने के बाद विभाग करेगा स्टडी

इन दिनों उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं. जंगलों की आग बुझाने को लेकर वन विभाग बेबस नजर आ रहा है. इस साल 15 फरवरी से लेकर अब तक वनाग्नि की 1,443 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें 2432 हेक्टेयर जंगल राख हो चुके हैं. यह स्थिति तब है, जब प्रदेश में हर साल आग की घटनाएं होती है और अभी तक वन पिछली घटनाओं का अध्ययन भी नहीं कर पाया है.

5. केदारनाथ के लिए सिक्स सिग्मा की टीम रवाना, 130 कर्मी देंगे सेवाएं, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी

केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम रवाना हो चुकी है. इस बार यात्रा में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाॅफ को लगाया जाएगा.

6. चारधाम यात्रा को लेकर राज्यपाल की अधिकारियों के साथ बैठक, सामने रखा तैयारी का पूरा ब्यौरा

3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार जरा सी भी ढिलाई नहीं देना चाहती है. यही कारण है कि सरकार से लेकर प्रशासन तक चारधाम यात्रा को लेकर पूरे मुस्तैद नजर आ रहे हैं. वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह भी चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों को टिप्स दे रहे हैं.

7. हरिद्वार में कोरोना जांच ठप, चारधाम यात्रियों को RT PCR रिपोर्ट लाना अनिवार्य

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही कोरोना की चौथी लहर की आहट हो गई है. ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य महकमा सख्ती बरतने जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर चारधाम यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है. उधर, हरिद्वार में कोरोना जांच ठप पड़ी हुई है.

8. ईद को लेकर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर पैनी नजर, भ्रामक पोस्ट पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड में ईद को लेकर पुलिस महकमे ने कमर कस ली है. डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को ईद उल फितर पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था कड़े करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को कहा है.

9. देहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल

देहरादून शहर में अतिक्रमण इस कदर है कि फुटपाथ ही नजर नहीं आता है. खासकर पलटन बाजार में तो फुटपाथ तो दूर सड़क पर चलना ही दूभर है. स्थानीय लोगों की मानें तो बड़े दुकानदार यहां छोटे फड़ और ठेली वालों से दुकान लगाने के लिए किराया भी वसूलते हैं. प्रशासन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज मामूली सामान जब्त कर इतिश्री कर देता है.

10. गैरसैंण में रामगंगा नदी किनारे कूड़ाघर बनाने का मामला, HC ने डीएम को दिया भूमि चयनित करने का निर्देश

गैरसैंण नगर पंचायत में हाइवे किनारे और रामगंगा नदी के नजदीक कूड़ाघर बनाने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. मामले में कोर्ट ने चमोली जिलाधिकारी को 45 दिनों के भीतर गैरसैंण में कूड़ाघर के लिए भूमि चयनित करने का निर्देश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details